मोटोरोला अपने यूजर्स के लिए नए डिवाइस को लाता रहता है। इस बार कंपनी अपने कस्टमर्स के लि कुछ नया लेकर आ रही है। नई जानकारी सामने आई है कि मोटोरोला नया बेंड फोन लेकर आई है जिसे कलाई के चारों और छुमाया जा सकता है या यूं कहें कि बैंड की तरह पहना जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
मोटोरोला ला रहा है नया फ्लेक्सिबल फोन, कलाई में पहन सकेंगे डिवाइस।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला, जो अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है। अपने यूजर्स के लिए नया डिवाइस पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में ये बात सामने आई है कि मोटोरोला एक नया बेंड फोन लाने है, जो आपकी कलाई के चारों ओर रैप हो जाएगा।
मोटोरोला ने अपने लेनोवो टेक वर्ल्ड इवेंट में एक नए स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को पेश किया है, जो इस नए बेंड फोन को प्रदर्शित करता है। इस प्रोटोटाइप से पता चला है कि इस अपकमिंग डिवाइस का डिस्प्ले फ्लेक्सिबल होता है। ये डिवाइस इतना फ्लेक्सिबल है कि आप इसे अपने कलाई पर बेंड की तरह पहन सकते हैं । हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं आई है कि ये डिवाइस कब तक लॉन्च किया जाएगा।
2016 में पहली बार आया था कॉन्सेप्ट
बता दें कि कंपनी ने इसे सबसे पहले 2016 में पेश किया था, जिसे रिस्ट फोन कहा जाता है।
भले ही कंपनी ने उसके बाद डिवाइस पर कोई जानकारी नहीं दी थी। मगर अब लगभग सात साल बाद वह इस डिवाइस के बारे में दोबारा बात कर रही है।
मिलेंगे खास फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसके डिस्पले को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। पता चला है कि जब आप इस डिवाइस को सीधा रखते हैं तो इसका डिस्प्ले 6.9 इंच का होता है। वहीं अगर आप इसे मोड़ते हैं तो इसकी साइज 4.9 इंच तक कम हो जाती है।
डिजाइन की बात करे तो आपको फोन के बैक पर कपड़े का एलीमेंट मिलता है, जिससे इससे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
हम पहली ही बता चुके है कि इसे इतना बेंड किया जा सकता है कि आप इसे इपने हाथों में घड़ी या बैंड की तरह पहन सकते हैं।
कंपनी की बढ़ती टेक्नोलॉजी को करेगा प्रदर्शित
कंपनी का नया कॉन्सेप्ट फोन मोटोरोला की बढ़ती तकनीकी का पर्याय है, जो इसे फोल्डेबल और रोलेबल दोनों तकनीकों के साथ काम करने में मदद करेगा।
इसकी मदद से कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर अनुभव दे सकेगी। अब देखना ये है कि कंपनी कब इस फोन को मार्केट में ला सकती है।