देश के
सहिष्णु
कहते हैं कि;
जयहिन्द नही कहेंगे
वंदे मातरम नही कहेंगे
भारत माता की
जय नहीं बोलेगें
क्योंकि;
भारतीय संविधान में
इस हेतु
कोई;
व्यवस्था नही है
वह उदारवादी हैं
धर्म निरपेक्ष हैं
और;
यदि हम इंशाअल्लाह
किसी
आंतकवादी को
फांसी दे दे
तो;
हम
असहिष्णु हैं
साम्प्रदायिक हैं
वह
देश का
विरोध करें तो
यह उनका
मौलिक अधिकार है
जबकि;
हम अवाम की
हिफाजत करें तो
यह उनको
नही स्वीकार है
हाय रे हाय राजनैतिक मजबूरी !!