चलो संबिधान की ओर ..........
सेवा निवृत्त आई आर एस अधिकारी गिरीश पाण्डे द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद इलाहाबाद में "जागो गणराज्य जागो" नामक योजना का शुभारम्भ किया,जिसके तहत उनके द्वारा उत्तर प्रदेश के सुदुर वर्ति ग्रामों में संविधान कथा का आयोजन कर सामान्य जनता को सविधान में वर्णित विभिन्न उपाबन्धों से परिचित कराते हुए उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी , तथा मतदाताओं से अपील की जायेगी कि वह अपने संवैधानिक आधिकारों को पहचान कर स्वच्छ छवि वाले व कर्मठ प्रत्याशियों को ही अपना मत प्रदान करें |
" संविधान बाबा " के नाम से पुकारे जाने वाले पाण्डे जी के अनुसार आज घर घर आधुनिक भागीरथ की जरूरत है जो सामान्य जनमानस से संवाद कायम कर उन्हे संविधान की उपयोगिता बता सके |
जैसा कि आप अवगत हैं पाण्डे जी ने अपने सेवाकाल में मुख्य आयकर आयुक्त रहते हुए भी नदियों के संरक्षण हेतु मुहिम चलाया था | उनके द्वारा कई सारगर्भित पुस्तकों का भी लेखन किया है जिसे कई राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त है जिसमें अंग्रेजी में लिखी win win orphan win व अनुशासित इन्क्लाब है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई गजल संग्रह एवं कविता व शेरों शायरी की पुस्तके भी लिखी हैं तथा देश की साहित्यिक महफ़िलों,जलसो में उनकी गीत, गज़लों व शेरों शायरी की धूम रहती है |
मेरे द्वारा कार्यक्रम में बोलते हुए अनुरोध किया गया कि " संवैधानिक मर्यादाओं को कायम करने के लिए यह जरूरी है कि हम उसमें वर्णित आदर्शवादी व्यवस्था व व्यवहारवादी व्यवस्था के बीच पनपी खाई को पाट स्वस्थ्य संवाद स्थापित करें तथा संवेदनशीलता पूर्वक जज़्बा कायम कर संविधान को सामान्य जनमानस की ओर उन्मुख करें।"