क्रैक्टस के
घने अन्धेरे जंगलो में
उजासे की दरकार
मरुभूमि की
एक ;
मृगतृष्णा नही
तो ;
और क्या है ?
भ्रष्टाचार से
कंठ तक
डूब गये
इस समाज में
ईमानदारी
एक ;
छलावा नही
तो ;
और क्या है ?
सामाजिक
सांस्कृतिक
प्रदूषण को
स्वेच्छा से
आत्मसत्
कर चुके
समाज में
भारतीय सभ्यता
एवं ;
संस्कृति की
बात
बेमानी नही
तो ;
और क्या है ?
कंक्रीट के
भयावह
सागर में
हरियाली की
गुहार
धोखा नही
तो ;
और क्या है ?