भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए।
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच को दूसरे दिन ही खत्म किया और मेजबान टीम को 7 विकेट से मात दी। और केपटाउन टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत मिली।
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। जिसमें भारतीय प्लेयर्स के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही है।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर केपटाउन टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया। केपटाउन टेस्ट के दौरान जब श्रेयस बैटिंग कर रहे थे तो यशस्वी को चौका-चौका कहते हुए देखा जा रहा है।यशस्वी अय्यर के बल्ले से चौका निकलने की दुआ कर रहे थे और उनकी दुआ पूरी भी हो गई, जिसके बाद वह गिल के साथ तेज से चिल्लाते हुए जीत की खुशी मनाने लगे। इसके अलावा विराट कोहली जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ को गले लगाते हुए दिखे।बुमराह समेत बाकी प्लेयर्स भी एक दूसरे को गले लगाकर जीत की बधाई दी।