रोज-रोज ना होय रे मुरख, तेरा मन मुझसे मनुहार
मेरे अंदर भी एक आदम, खुद झिझके ना करे गुहार
बहुत मनाया नहीं पिघलता, पत्थर सा दिल है मानों
दिख जाता गर बाहर होता, चीखें धांय करे धिक्कार ||
पटरी लेकर पढता-लड़ता, अब करता कागज का वार
ना जाने क्या ले लेगा लड़, लिख लेगा अपने लिलार
महल अटारी मान मनौवल, जर-जमीन अरु जोरू
किसका है किसके अधीन, कब हुए किसीके तारनहार ||
कथनी करनी अपने-अपनी, भुगतेगा बावला विचार
मान-पान कटुता की खेती, बिन सींचे ना होय साकार
पौध लगाया कटक-कटीला, है मन में चुन लें गुलाब
काट खड़ी यें फसल सुनहरी, भर लें खुद अपने बखार ||
रोज चिरैया तिनका लाकर, डाली पर करती चकचार
बड़े जतन ले कंकर-पत्थर, जोड़ा खड़ा किया आकार
रहना है किसकों कित छैंया, देखों दर्शन खड़ी मचान
रंग ले छू ले अपना महला, उग आया है खर-पतवार ||
महातम मिश्र