मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत हासिल करने के बाद अब मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर पेंच फंसा हुआ है। शिवराज ने कहा कि भाजपा तय करेगी कि मुझे कहां काम करना है मै मुख्यमंत्री पद के बारे में नहीं सोचता हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं। विपक्षी दलों के I.N.D.I.A.गठबंधन पर शिवराज ने कहा कि भाजपा दक्षिण में भाजपा मजबूत हो रही है किसी को इस गठबंधन पर यकीन नहीं।
शिवराज सिंह चौहान ने CM बनने को लेकर क्या कहा?
मध्य प्रदेश में कमल ने कमाल करके दिखाया। भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद अब प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर पेंच फंसा हुआ है।
अगर शिवराज सिंह चौहान को दोबोरा से मुख्यमंत्री का पद मिलता है तो वह राज्य के पांचवी बार सीएम बनेंगे। हालांकि, सीएम की कुर्सी के लिए कई अन्य नामों की भी चर्चा हो रही है, जिससे अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
क्या फिर से बनेंगें 'मामा' मुख्यमंत्री?
एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने को लेकर सीएम शिवराज ने बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा, 'भाजपा तय करेगी कि मुझे कहां काम करना है, मै मुख्यमंत्री पद के बारे में नहीं सोचता हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं।' विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन पर शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा दक्षिण में भाजपा मजबूत हो रही है, किसी को इस गठबंधन पर यकीन नहीं है।
भाजपा ने हासिल की जीत
तमाम अटकलों के बीच भाजपा ने एमपी में जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाई। पार्टी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की।
इस जीत के पीछे की असली वजह लाड़ली बहना योजना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश के दोरों को बताया जा रहा है। वहीं, शिवराज सिंह ने भी चुनाव प्रचार पर काफी पसीना बहाया। 116 सभाएं करने के बाद भाजपा आखिरकार जीत ही गई। ऐसे में माना जा सकता है कि शिवराज ही सीएम पद के सबसे प्रबल दावेदार हैं।