मध्य प्रदेश में एक चरण में विधानसभा का चुनाव जारी है। प्रदेश में जारी मतदान के बीच मुरैना और महू में हिंसा और पथराव की खबर सामने आ रही है। वहीं दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए।
इंदौर जिले के महू में वोटिंग के दौरान तलवारबाजी हुई है। इस घटना में दो लोग जख्मी हुई है। घायलों ने आरोप लगाया है कि मतदान केंद्र पर कुछ लोग वोट डालने का दबाव बना रहे थे। इनकार करने पर मारपीट की है। यह पूरा मामला बड़गोंदा थाना क्षेत्र का है।
अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान दिमनी विधानसभा क्षेत्र में पथराव और झड़प की सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं।
पथराव में दो लोग जख्मी हुए हैं। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती है। अब शांति पूर्ण तरीके से वोटिंग चल रही है।
मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के खिड़ोरा गांव में पथराव के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। घटना सामने आने के तुरंत बाद पुलिस तत्काल हरकत में आयी और मतदान केंद्र और मतदान दल को अपनी सुरक्षा में ले लिया। पथराव व लाठी चार्ज का वीडियो सामने आया है।
वहीं, महू में तलवारबाजी की खबर सामने आ रही है। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। बीजेपी ने अपनी सिटिंग विधायक ऊषा ठाकुर को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने राम किशोर शुक्ला को मैदान में उतारा है।
इसके अलावा मुरैना में ही एक मतदान केंद्र से कुछ ही दूर खड़े हो कर पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है। भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र प्रकाश करैया को पकड़ लिया था। करैया पर आरोप है कि वे एक बस्ती में जाकर मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे।
हालांकि छिटपुट हिंसा के बीच मध्य प्रदेश में बंपर वोटिंग हो रही है। दोपहर एक बजे तक अधिकांश जगहों पर 45.40 फीसदी मतदान वोटिंग हुआ है।