shabd-logo

मत ढूँढ़ो कलियों में अपने अपवादों को-गीत

19 अप्रैल 2022

31 बार देखा गया 31

मत ढूँढ़ो कलियों में अपने अपवादों को

बस बंधी मूठ-सा उन्हें छुपा ही रहने दो !

चटखन के क्षण में नजरें दूर रखो रानी !

मलयज को तो मीठी सपनों-सी बहने दो !

मिट-मिट कर सहस सुगंध लुटाने वालों से

पुरुषार्थ ! कला का नव-संदेश सुनो

सुखों-साँसों की होड़ा-होड़ी में

उस ह्रदय देश का विषय-प्रवेश सुनो !

तरुओं के कांधे चिड़ियाँ चहक उठीं

चुप रहो, उन्हें अपनी ही धुन कहने दो,

कोमल झोंके दे रहा पवन कलियों को

उनको मादक अपमान अकेले सहने दो !

मत ढूँढ़ो कलियों में अपने अपवादों को

बस बंधी मूठ-सा उन्हें छुपा ही रहने दो !

15
रचनाएँ
धूम्र-वलय
0.0
माखनलाल चतुर्वेदी की कविताएं छायावाद का सर्वोच्च रूप लिए हुए हैं इसलिए उनकी कविताएं प्रकृति के अधिक निकट हैं। उनकी लेखन भाषा भी हिंदी के उस काल का प्रतिबिम्ब है।
1

धूम्र-वलय

19 अप्रैल 2022
3
0
0

जीवन के धूम्र-वलय पास उठे, दूर चले; कितने हँस बोल चले, कितने मजबूर चले । काली छाया है, पर कोमलता इतनी है ! छन-छन जल-जल कर भी अगरु-गंध कितनी है ? आज भव्य रूप लिये, रंग लिये डोल रही, छाया है, क

2

ये अनाज की पूलें तेरे काँधें झूलें

19 अप्रैल 2022
1
0
0

तेरा चौड़ा छाता रे जन-गण के भ्राता शिशिर, ग्रीष्म, वर्षा से लड़ते भू-स्वामी, निर्माता ! कीच, धूल, गन्दगी बदन पर लेकर ओ मेहनतकश! गाता फिरे विश्व में भारत तेरा ही नव-श्रम-यश ! तेरी एक मुस्कर

3

तुम्हारा चित्र

19 अप्रैल 2022
1
0
0

मधुर! तुम्हारा चित्र बन गया कुछ नीले कुछ श्वेत गगन पर हरे-हरे घन श्यामल वन पर द्रुत असीम उद्दण्ड पवन पर चुम्बन आज पवित्र बन गया, मधुर! तुम्हारा चित्र बन गया। तुम आए, बोले, तुम खेले दिवस-रात्र

4

तुम्हारे लेखे

19 अप्रैल 2022
0
0
0

कुछ हुआ नहीं हो भले तुम्हारे लेखे ! तुम भले भूल जाओ, मैं कैसे भूलूँ हथकड़ियों के शृंगार पहिन कर देखे मैंने तो ये साम्राज्य मिटाकर देखे । कुछ हुआ नहीं हो भले तुम्हारे लेखे ! मैं सह न सका उठ पड़ा

5

कुसुम झूले

19 अप्रैल 2022
0
0
0

कुसुम झूले, कुसुमाकर मिले हृदय फूले, सखि तृण-तरु खिले ! मिल गयी दिशि-दिशि, दृगंचल में सजल श्रुत, सुगंधित, श्रमित, घबरायी नजर वृक्ष वल्लरियों उठाता गुदगुदी वायु की लहरों संजोता बेसुधी कली है कु

6

बोलो कहाँ रहें

19 अप्रैल 2022
0
0
0

हम भी कुछ करते रहते हैं, उस बबूल की छांह में हम भी श्रम के गीत सुनाते हैं ढोलक पर गाँव में हम में भी आ गई हरारत, बजी आज सहनाई है केरल से काश्मीर तलक हम हैं, हम भाई-भाई रहें कावेरी, कृष्ण, की न

7

वे चरण

19 अप्रैल 2022
0
0
0

मैंने वे चरण निहार लिये, अब देखा क्या, अनदेखा क्या ? दो बाँहों की कोमल धारा, दो नयनों की शीतल छाया, मैं ब्रह्म रूप समझा, मानो- तुम कहते रहे जिसे माया । इस सनेह-धारा के तट पर, आँसू भरे अलख पनघ

8

मत ढूँढ़ो कलियों में अपने अपवादों को-गीत

19 अप्रैल 2022
0
0
0

मत ढूँढ़ो कलियों में अपने अपवादों को बस बंधी मूठ-सा उन्हें छुपा ही रहने दो ! चटखन के क्षण में नजरें दूर रखो रानी ! मलयज को तो मीठी सपनों-सी बहने दो ! मिट-मिट कर सहस सुगंध लुटाने वालों से पुरुषार

9

जलना भी कैसी छलना है-गीत

19 अप्रैल 2022
0
0
0

जलना भी कैसी छलना है ? प्रणति-प्रेयसी प्राण-प्रान सँग-सँग झूलें । जलना पलना है । जलना मी कैसी छलना है ? बरसों के ले भादों-सावन बरसा कर संस्कृति पावन-धन पूछ रहे दृग-जल यमुना से कितनी दूर और

10

कलेजे से कहो

19 अप्रैल 2022
0
0
0

कलम की नोक से कैसी शिकायत ? कलेजे से कहो, कुछ कह सको तो ! उड़े पंछी गगन पर, सूर्य किरनें- चरण सुहला, दिखातीं विश्वास का यही हमने वहुत सीखा खुले में परंतप ! यह तुम्हारा, यह हमारा बहो मत बहक के

11

यमुना तट पर

19 अप्रैल 2022
0
0
0

चाँदी की बाँहों, निशि के घूँघट पट पर ! पाषाण बोलता देखा, यमुना तट पर ! माना वंशी की टेर नहीं थी उसमें गायों की हेरा-फेर नहीं थी उसमें गोपियाँ, गोप गोविन्द न दीख रहे थे पर प्रस्तर प्रिय-पथ चढ़ना

12

भूल है आराधना का

19 अप्रैल 2022
0
0
0

भूल है आराधना का प्रथम यौवन भूल है आनन्द की पहली कमाई देखते ही रह गये भू से गगन तक किस तरह श्रृंगार कर-कर भूल आई ? दिशि बिदिशि साकार हरित दुकूल देखूँ? यह नये मेहमान इनको भूत देखूँ ? सीढ़ियों से

13

छलिया

19 अप्रैल 2022
0
0
0

तुम खड़े रहो अनहोनी चितवन के छलिया; मैं उस दुकूल पर अपनी खीजें लिख डालूँ ! गंगा के तट अपना पनघट आबाद रहे, वे रीतें, उनकी रीझें भी, कुछ लिख डालूं । ये किसने आँखें चार चुरा लीं अनजाने ! तुम लहरों पर

14

अमर विराग निहाल-गीत

19 अप्रैल 2022
0
0
0

अमर विराग निहाल ! चरण-चरण -संचरण -राग पर प्रिय के भाग निहाल ! अनबोली साँसों की जाली गूंथ-गूंथ निधि की छवि आली अनमोली कुहकन पर लिख-लिख मान भरी मीड़ें मतवाली स्वर रंगिणि, तुम्हारी वीणा पर अनुरा

15

मत गाओ

19 अप्रैल 2022
0
0
0

आरती तुम्हारी ऊँची जरा उठाओ ! गंधों को मादक होने दो, मत गाओ ! बन जायें धुएँ के कंकण धीरे-धीरे, इतने हौले-हौले घड़ियों पर छायो ! छवि के प्रभु की अलबेली मूरत बोले पुतली पर ऐसा अमृत भर-भर लायो ! क

---

किताब पढ़िए