मौत का तान्ड़व चल रहा है,दोस्तो अब रूठना,लड़ना,गुस्सा बन्द कीजिये ,
पता नहीं कौनसा Msg,Call या मुलाकात आखिरी हो,, !!!
सम्बंधों के ताले को क्रोध के हथोड़े से नहीँ,
प्रेम की चाबी से खोलेँ ,क्योंकि चाबी से खुला ताला
बार-बार काम आता है और हथोड़े से खुला ताला केवल एक बार ,,,!!!
खोकर पता चलती नहीँ है कीमत किसी की,
पास अगर हो तो एहसास कहाँ होता है,,,!!!
चिन्ता करोगे तो भटक जाओगे,
और चिन्तन करोगे तो भटके हुए को राह दिखाओगे ,,,,,!!!
समझदारी की बातें सिर्फ दो ही लोग करते हैं,
एक वो जिसकी उम्र अधिक हो,और एक वो ,
जिसने बहुत कम उम्र में बुरा-वक्त देखा हो,,,!!!
न चादर बडी कीजिये,न ख्वाहिशें दफन कीजिये,
चार दिन की जिन्दगी है बस चेन से बसर कीजिये,
न परेशान किसी को कीजिये,न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले मुस्कुरा कर छोड दीजिये,
न रुठा किसी से कीजिये, न झूंठा वादा किसी से कीजिये,
कुछ फुरसत के पल निकालिये कभी खुद से भी मिला कीजिये,,,
बन्धन हमेशा दू:ख देता है और सम्बंध हमेशा सुख देता है,
हमारा आप से और आपका हम से सम्बंध है कोई बंधन नहीँ है,
ना कोई राह असान चाहिये,नॉ हमें कोई पहचान चाहिये,
बस एक चीज माँगते हर दिन भगवान से ,सब लोगों के चेहरे पर हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिये,,,,!!!