मध्यप्रदेश में मिचौंग तूफान का असर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 दिसंबर के बाद मौसम साफ होगा और उत्तरी हवाओं के कारण पारे के गिरते ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।
मध्य प्रदेश में जाड़े और बारिश का कहर।
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। अब प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर भी शुरू हो गया है। भोपाल, ग्वालियर, चंबल और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई।वहीं कई जगहों पर तापमान में भारी गिरावट देखी गई है, जिसकी वजह से ठंड पड़ना शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
6 जिलों में बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में मिचौंग तूफान का असर देखने को मिल रहा है।जिसकी वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है।मंगलवार को शिवपुरी और दतिया में अच्छी-खासी बारिश देखी गई।मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार छिंदवाड़ा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। प्रदेश में कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट गई है, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है।मौसम विभाग ने बादल छाये रहने की आशंका जताई है। साथ ही बारिश होने के भी आसार हैं।
कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
सर्द हवाओं ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है, हालांकि कड़ाके ठंड पड़ना अभी भी शुरू नहीं हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 दिसंबर के बाद मौसम साफ होगा और उत्तरी हवाओं के कारण पारे के गिरते ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी।मौसम विभाग की मानें तो 7 दिसंबर यानी कि कल से प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड दस्तक देगी।