किताब एक ऐसा उपहार है
जिसे आप बार-बार खोल सकते हैं।
सबसे अच्छी किताबें वे हैं
जो आपको वो बताएं
जो आप पहले से जानते हों।
ऐसा ही कुछ मै
अपनी किताब में लिख रही हूं।
जिंदगी की जुस्तजू और मन में उठते भाव,
कोई नजरअंदाज करे कोई सुने लेकर चाव,
एक प्रसंग पढ़कर ही न विचार बनाइयें,
पूरी पुस्तक पढ़कर खुद को तो दोहराइए,
जो गुम न हुए खुद में ही तो हमे बताएं,
सच कहे क्या इन भावो से आप खुद भी बच पाएं,
यदि पसंद आये तो हौस