28 जुलाई 2022
270 फ़ॉलोअर्स
जिंदगी की जुस्तजू और मन में उठते भाव, कोई नजरअंदाज करे कोई सुने लेकर चाव, एक प्रसंग पढ़कर ही न विचार बनाइयें, पूरी पुस्तक पढ़कर खुद को तो दोहराइए, जो गुम न हुए खुद में ही तो हमे बताएं, सच कहे क्या इन भावो से आप खुद भी बच पाएं, यदि पसंद आये तो हौसला अफजाई कर, अगली पुस्तक पर भी प्रकाश डाले, हम सबकी जिंदगी कहानी किस्सों सी, जहां खुद ही ढूंढ रहे अंधेरो में उजाले....D
अदभुत, बेमिसाल, नायाब पेशकश सटीक शब्दो का तालमेल और अर्थसंगत रचना आपकी सटीक शब्दो से सजी हुई बेहतरीन रचना आपकी जी। ग़ज़ल में रदीफ़ और काफ़िया पर ध्यान दीजियेगा
28 जुलाई 2022