सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत ऊंचाई पर पहुंच गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में साढ़े पांच फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 1.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा देखने को मिला।
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2900 रुपए के लेवल के करीब पहुंच गया है, जो एक रिकॉर्ड है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 2,899.40 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया। वैसे कंपनी का शेयर 6.70 फीसदी की तेजी के साथ 2891.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वैसे आज कंपनी का शेयर 2713.20 रुपए पर ओपन हुआ था।पिछले एक महीने में रिलायंस के शेयरों में लगभग 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि तीन महीनों में स्टॉक में 24 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला ह़ै। रिलायंस के शेयर ने 3 साल में 53 फीसदी का रिटर्न दिया है।
आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 2 बजकर 15 मिनट पर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था, तब कंपनी का मार्केट कैप 19,59,370.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था।जबकि पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कंपनी का मार्केट कैप 18,33,737.6 करोड़ रुपए था।इसका मतलब है कि कंपनी को इस दौरान 125632.93 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।जानकारों के अनुसार मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप बजट से पहले 20 लाख करोड़ रुपए के पार जा सकता है।