केरल के एक शख्स का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स ने नशे में अपने गले पर अजगर को लपेट लिया और वहां मौजूद लोगों से फोटो खींचने के लिए कहना लगा। हालांकि समय रहते लोगों ने उसकी जान बचा ली क्योंकि अजगर अपनी पकड़ धीरे-धीरे मजबूत कर रहा था।
इंसान जब शराब पी लेता है तो वो अपने सोचने-समझने की शक्ति को एकदम खो देता है। उसे समझ ही नहीं आता कि वो क्या करने जा रहा है।यही कारण है कि ऐसा कहा भी जाता है कि नशा इंसान से जो न करा दे वो कम है। इसका एक उदाहरण इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक शख्स अपने गले में अजगर को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है।
शख्स की ये हरकत देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। अब अजगर वैसे तो जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन ये खतरनाक जरूर होते हैं।ये अपनी कद-काठी से ही लोगों के होश उड़ा देते हैं।अजगर धरती पर पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे विशाल और ताकतवर होते हैं, जिनके चंगुल में अगर कोई इंसान भी फंस जाए तो वो उसे जकड़ कर उसके प्राण ले सकते। लेकिन नशे में धुत इस शख्स को ये बात समझ ही नहीं आ रही।
ये मामला केरल के कन्नूर जिले का है. यहां मौजूद पेट्रोल पंप के अधिकारी उस दौरान काफी ज्यादा हैरान रह गए। जब उनके पास एक शख्स नशे में पहुंच गया और उसने अपने गले में अजगर को लटका रखा था।हैरानी की बात तो ये है कि वह लोगों से कहने सांप के साथ उसकी फोटो खींचो।वहां मौजूद लोगों को ये बात समझ आ गई थी कि ये शख्स नशे में है इसलिए उसे शायद यह समझ में नहीं आया कि वह क्या कर रहा है?
हालांकि कुछ देर बाद स्थिति बदतर होती जा रही थी क्योंकि अजगर शख्स से परेशान होकर उसकी गर्दन को घेरना शुरू कर दिया था।जिसे देखने के बाद लोगों के हाथ पांव फूलने लगे।हालांकि किसी तरह वहां मौजूद शख्स ने हिम्मत दिखाई और बोरी में सांप को भरकर उससे अलग कर दिया।