नर्मदापुरम में स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान व दान पुण्य का विशेष महत्व होता है।सोमबार को सुबह से ही श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान कर दान पुण्य किए।
मकर संक्रांति के पर्व स्नान,दान,पुण्य का बड़ा ही महत्व है। इसी कारण नर्मदा के घाटों पर बीती रात से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। सोमबार को सुबह से ही श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान कर दान पुण्य किए।
दूर-दूर से आकर श्रद्धालु शुभ मुहूर्त काल में 'नर्मदे हर' और 'जय मां नर्मदा' के घोष के साथ पुण्य स्नान कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सुरक्षा के लिए घाट पर होमगार्ड जवान मोटरबोट के साथ तैनात हैं। सेठानीघाट, कोरीघाट, पर्यटन घाट, मंगलवारा घाट, हरबलपार्क घाट, सर्किट हाउस घाट, विवेकानंद घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने पहुंच रहे हैं।
नर्मदापुरम के नर्मदा घाटों पर मेले जैसे नजारा नजर आया। आज हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी में स्नान किया।आज मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नर्मदा के सभी घाटों पर होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई है।