भारत के खिलाफ जीत का सपना लेकर उतरी पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ी।बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम भी रोहित शर्मा की धुंआधार खिलाड़ियों के आगे पूरी तरह से पस्त हो गई।अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से लड़खड़ा गई। मैच के बाद बाबर आजम ने भी इस बात को माना और कहा भारतीय कप्तान ने गजब का प्रदर्शन किया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हार के बाद रोहित शर्मा के पारी को बताया शानदार। (फोटो सौजन्य से News 18 हिन्दी)
मैच के बाद बाबर आजम ने कहा, “हमने शुरुआत काफी अच्छी की थी. पहला विकेट गिरने के बाद मेरे और इमाम उल हक के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई। मैच जब रिजवान के साथ खेल रहा था तो हम बिल्कुल सामान्य क्रिकेट खेलना चाहते थे। अचानक से हमारा बल्लेबाजी क्रम बिखर गया।जिस तरह से सोचा था हम वैसा अपनी पारी का अंत नहीं कर पाए।”
आगे कहा, “भारत के खिलाफ इस मैच में हमने जैसी शुरुआत की थी उसके हिसाब से हमारा इरादा कम से कम 280 से 290 रन तक बनाने का था।नई गेंद के साथ हम उतने ज्यादा अच्छे नहीं रहे और सही तरह से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए। जिस तरह से रोहित शर्मा ने खेल दिखाया, उन्होंने हमारे खिलाफ बहुत शानदार पारी खेल डाली।”