डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी ने जमकर रन कूटे जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर आलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में हार मिली लेकिन अब इस टीम की गाड़ी पटरी पर लौट आई है।
Pat Cummins ने जीत के बाद टीम को दी बधाई।
पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर रंग में लौट आई है। शुरुआत भले ही खराब रही हो पर लेकिन अब जीत की पटरी पर लौट आई है। कंगारू टीम ने शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी ने जमकर रन कूटे, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 45.3 ओवर में 305 रनों पर आलआउट हो गई।
गेंदबाजी और बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में हार मिली, लेकिन अब इस टीम की गाड़ी पटरी पर लौट आई है। हालांकि अभी भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में ऑस्ट्रेलिया को काफी सुधार की दरकार है और अब अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर पहुंच गया है। जीत के बाद पैट कमिंस ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।
ऐसी ही लंबी पारियों की उम्मीद है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मार्श ने शतकीय पारी खेली। मिचेल मार्श ने 121 रन की पारी खेली तो वहीं, डेविड वॉर्नर ने 163 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में एडम जंपा के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज कहीं नहीं टिके। जंपा ने चार बल्लेबजों को पवेलियन की राह दिखाई।