बेंगलुरु बुल्स ने विकास कंडोला जबकि पुनेरी पलटन ने मोहम्मदरेज़ा चियानेह को अपनी टीम में शामिल किया है।
प्रो कबड्डी सीजन 10 ऑक्शन में 12 टीमें हिस्सा ले रही है। पीकेएल 2023-24 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी सोमवार यानी 9 अक्टूबर से शुरू हुई और यह मंगलवार तक जारी रहेगी।
बता दें कि पीकेएल 10 की शुरुआत 2 दिसंबर, 2023 से होगी, जो कैरावन फॉर्मेट में भारत के 12 शहरों में आयोजित किया जाएगा।
पीकेएल 2023 ऑक्शन के पहले दिन पवन सहरावत, विकास कंडोला, मनिंदर सिंह, मंजीत, रोहित गुलिया जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने अपने ख़ेमे में शामिल किया। 500 से ज्यादा खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा हैं। इसके साथ ही इस सीज़न के प्लेयर पूल में 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023' की दो फाइनलिस्ट टीम के 24 खिलाड़ी भी शामिल हैं।
ऑक्शन से कुछ दिन पहले 12 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया था, जिसमें परदीप नरवाल, नवीन कुमार, अर्जुन देशवाल और असलम इनामदार जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे।
प्रो कबड्डी लीग ने सीजन 10 के लिए एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स, रिटेन्ड यंग प्लेयर्स और मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 3 कैटेगरी में कुल 84 खिलाड़ियों को बरक़रार रखा गया था, जिनमें से 22 एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स (ERP) कैटेगरी से, 24 रिटेन्ड यंग प्लेयर्स (RYP) कैटेगरी से और 38 मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स (ENYP) कैटेगरी से थे।
प्रो कबड्डी ऑक्शन 2023 के दौरान घरेलू और ओवरसीज प्लेयर्स को चार कैटेगरी में रखा गया है। केटेगरी A में 30 लाख रुपए, B में 20 लाख, C में 13 लाख और D कैटेगरी में 9 लाख रुपए तक बोली लगाई जा रही है।
प्रो कबड्डी 2023-24 टीम लिस्ट: सीजन 10 के खिलाड़ी
जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी
अमीर हुसैन मोहम्मदमलेक
लाविश
लकी शर्मा
यूपी योद्धा के खिलाड़ी
विजय मलिक
गुलवीर सिंह
हरेंद्र कुमार
हेल्विक सिमुयु वंजला
सैमुअल वंजला वाफुला
पटना पाइरेट्स के खिलाड़ी
मंजीत
कृष्ण
रोहित
साजिन चन्द्रशेखर
डैनियल ओमोंडी ओधिआम्बो
झेंग-वेई चेन
यू मुम्बा के खिलाड़ी
गिरीश मारुति एर्नाक
महेंद्र सिंह
गुमान सिंह
अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन
अमीरमोहम्मद जफरदानेश
तेलुगु टाइटन्स के खिलाड़ी
पवन कुमार सहरावत
हमीद मिर्जाई नादेर
मिलाद जब्बारी
शंकर भीमराज गदाई
पुनेरी पलटन के खिलाड़ी
मोहम्मदरेज़ा चियानेह
वाहिद रेज़ाइमेहर
बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ी
मनिंदर सिंह
नितिन रावल
शुभम शिंदे
श्रीकांत जाधव
अक्षय जयवंत बोडाके
अक्षय कुमार
असलम साजा मोहम्मद थम्बी
भोईर अक्षय भारत
चाय-मिंग चांग
गुजरात जायंट्स के खिलाड़ी
फज़ल अत्राचली
मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श
रोहित गुलिया
अकरम शेख
सोमबीर
दीपक राजेंदर सिंह
मोरे जी. बी.
रवि कुमार
सौरव गुलिया
विकास जागलान
दबंग दिल्ली के खिलाड़ी
सुनील
मीतू शर्मा
आशु मलिक
फ़ेलिक्स ली
नितिन चंदेल
युवराज पांडे
बेंगलुरु बुल्स के खिलाड़ी
विकास कंडोला
विशाल
अभिषेक सिंह
बंटी
मोनू
मोहम्मद लिटन अली
पियोत्र पामुलक
पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन
रण सिंह
सुरजीत सिंह
हरियाणा स्टीलर्स
चंद्रन रंजीत
सिद्धार्थ सिरीश देसाई
घनश्याम रोका मगर
हसन बलबूल
राहुल सेठपाल
तमिल थलाइवाज
अमीरहुस्सैन बस्तमी
हिमांशू सिंह
मोहम्मदरेज़ा कबौद्राहंगी
सेल्वामणि के