अयोध्या में इस महीने होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस समारोह में करीब 6000 लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। वही काशी के डोमराजा ओम चौधरी ने आमंत्रण पत्र को लेकर नाराजगी जताई है।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं।राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।इस बीच काशी के डोमराज परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण किसी और को मिलने की बात पर नाराजगी जताई है।
डोमराज परिवार ने आरोप लगाया कि निमंत्रण पत्र जिस अनिल चौधरी को मिला है, उसका डोमराज परिवार से कोई संबंध नहीं है। डोमराज परिवार को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र मिलने का इंतजार था। डोमराज ओम चौधरी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र उन्हीं को मिलना था।निमंत्रण नहीं मिलने से परिवार बहुत दुखी है।
जगदीश चौधरी के बेटे ओम चौधरी ने कहा कि छह महीने पहले ही उनसे कहा गया था कि उनके परिवार को प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिलेगा। वहीं जिस अनिल चौधरी को निमंत्रण दिया गया है वो हमारे कर्मचारी हैं, परिवार के सदस्य नहीं हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने हरिशचंद्र घाट स्थित अनिल चौधरी के आवास पर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए 1994 में भी राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं ने तत्कालीन डोमराज के परिवार के साथ भोजन किया था। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आज हमने डोमराज परिवार के सदस्य अनिल चौधरी के यहां आकर उन्हें सपत्नीक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया है।
हालांकि आज हरिश्चन्द्र घाट पर रहने वाले अनिल चौधरी को प्राण प्रतिष्ठा में सपत्नीक आने का निमंत्रण दिया गया है। अनिल चौधरी के बारे में ओम चौधरी ने बताया कि उनसे हमारे परिवार का कोई संबंध नहीं है, बल्कि अनिल चौधरी हमारा एक कर्मचारी है।