22 जनवरी को अयोध्या मे होने जा रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। और इसके अगले दिन 23 जनवरी से श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।
इस बीच राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें भी वायरल हो रही हैं, जिनकी सच्चाई लोग जानना चाहते हैं। ऐसी ही एक सोशल मीडिया पोस्ट है, राम मंदिर और 500 रुपए के नोट को लेकर। दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर 500 रुपए के नोट की आगे-पीछे से दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस नोट में महात्मा गांधी की जगह भगवान राम, लाल किले की जगह अयोध्या का राम मंदिर और बापू के चश्मे की जगह धनुष बाण दिखाए गए हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी और उसी दिन 500 रुपए के ये नए नोट जारी किए जाएंगे।' एक और यूजर ने यही तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'राम भक्त गांधी भी यही चाहते थे...जय श्री राम।' अब जानते हैं कि आखिर 500 रुपए के इन नोटों का सच क्या है? क्या वाकई 22 जनवरी को आरबीआई की तरफ से राम मंदिर की तस्वीर वाले 500 रुपए के नए नोट जारी होंगे?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये दावा झूठा है। 500 रुपए के नए नोट जारी करने की कोई सूचना आरबीआई या केंद्र सरकार की तरफ से नहीं दी गई है। वहीं, जिन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, उन्हें 500 रुपए के असली नोट की फोटो से छेड़छाड़ कर बनाया गया है।
इसके साथ ही @raghunmurthy07 नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने ये भी दावा किया है कि उसने एडिट करके ये फोटो बनाई हैं। यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'ये तस्वीरें मैंने एडिट की हैं और ये केवल मेरी कल्पना है। कृपया गलत जानकारी के साथ इन तस्वीरों को शेयर मत कीजिए।' कुछ और यूजर्स ने भी लिखा कि हां ये तस्वीरें उनके इसी दोस्त ने एडिट की हैं।