रामायण` की मां सीता यानी दीपिका चिखलिया में अयोध्या में बन रहे `राम मंदिर` को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अपील की है।उन्होंने मंदिर में भगवान राम की मूर्ति को लेकर यह बात कही है।
22 जनवरी को उद्घाटन होने जा रहे श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठाको लेकर लोगो में काफी उत्साह नजर आ रहा है। जिसको लेकर भारी संख्या में लोग भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच रामानंद सागर की 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाने वालीं दीपिका चिखलिया ने अपनी हालिया इंटरव्यू में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक अपील की है।
दीपिका चिखलिया ने कहा, उनको राम मंदिर के उद्घाटन का इन्विटेशन मिला है, जिसको लेकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है और साथ ही दीपिका ने यह भी बताया कि एक चीज को लेकर वे थोड़ी दुखी हैं, जिसके लिए वो पीएम मोदी जी से रिक्वेस्ट भी कर रही हैं।
दीपिका ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि 500 साल बाद राम भगवान अयोध्या में आ रहे हैं।मैं इसको लेकर बहुत इमोशनल भी हूं, क्योंकि मैं राम भक्त हूं।मैंने 'रामायण' में मां सीता का किरदार निभाया था और इस खास दिन का सभी देशवासियों मे काफी लंबा इंतजार किया है'।दीपिका ने आगे बात करते हुए कहा, 'मुझे RSS के दफ्तर से कल आया था और उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आपको माता सीता के नाम और किरदार से जानती हैं तो हम चाहते हैं कि आप भी वहां आए'।
दीपिका चिखलिया ने आगे बात करते हुए कहा, 'मैंने उनसे पूछा, 'क्या आप मुझे सीता मानते हैं तो उन्होंने कहा हां'।इसके साथ ही दीपिका ने पीएम मोदी से राम मंदिर में माता सीता की मूर्ति को लेकर भी अपील की।उन्होंने कहा, 'मैं इस चीज से दुखी हूं कि मंदिर में सीता जी की मूर्ति नहीं हैं।मुझे लगता है कि राम भगवान की मूर्ति के साथ हमेशा सीता माता की मूर्ति होनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा वहीं है'।एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं पीमए मोदी जी से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं वो भगवान राम के साथ सीता जी की मूर्ति भी विराजमान करवाएं। राम जी को अकेला मत रखिए'।