नई दिल्ली: ऋषि कपूर अक्सर अपने ट्वीट्स के चलते सुर्खियों में आते रहे हैं. कभी ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए तो कभी, किसी का मजाक उड़ाने के लिए, ऋषि कपूर अक्सर इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर काफी बिंदास अंदाज में रहते हैं. लेकिन मंगलवार को ऋषि कपूर ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. उन्होंने 'भट्ट परिवार' की तारीफ करते हुए एक ऐसा ट्वीट किया, जिसे ट्विटर यूजर्स ने तुरंत आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच उड़ रही अफेयर की खबरों से जोड़ दिया. इतना ही नहीं कई यूजर्स ने इस ट्वीट को आलिया-रणबीर के रिश्ते के लिए ऋषि कपूर की हांमी ही मान लिया.
दरअसल ऋषि कपूर ने मंगलवार दोपहर को ट्वीट किया, 'मैं भट्ट परिवार के ज्यादातार हुनरमंद लोगों के साथ काम किया है. महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रोबिन भट्ट, पूर्णिमा जी, सोनी भट्ट, पूजा भट्ट, इमरान हाशमी, आलिया भट्ट. आप सब का शुक्रिया.'
ऋषि कपूर द्वारा बिना किसी जानकारी या विषय के अचानक यूं भट्ट परिवार की तारीफ करना ट्विटर यूजर्स को कुछ और ही लग गया. कई यूजर्स ने ऋषि कपूर के इस ट्वीट को आलिया भट्ट के अपने परिवार में आने का कंफर्मेशन मान लिया, तो कई लोगों ने उन्हें बधाई भी दे दी. दरअसल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें काफी जोरों पर हैं. यहां तक की यह दोनों अलग-अलग इंटरव्यू में एक-दूसरे पर क्रश होने की बात भी कह चुके हैं.
लेकिन अगर आप भी ऐसा ही कुछ समय रहे हैं तो यहां एक और बात बताना जरूरी है. दरअसल ऋषि कपूर ने कुछ दिन पहले से ही इमरान हाशमी के साथ अपनी नई फिल्म 'द बॉडी' की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में ऋषि कूपर और इमरान हाशमी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. अब यह तो ऋषि कपूर ही बताएंगे कि उनका यह ट्वीट महज इमरान हाशमी के साथ नई फिल्म की शुरुआत से पहले किया गया ट्वीट है या कुछ और...
Rishi Kapoor Tweet About Bhatt Family assume as Ranbir Kapoor Alia Bhatt Relationship confirmation