सवर्ण संगठनों ने एससी-एसटी आरक्षण के विरोध में भारत बंद का समर्थन किया है. प्रेस रिलीज में सवर्ण सेना ने कहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दफ्तर का घेराव करेगी. पुलिस मुख्यालय ने बुधवार शाम को ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने के निर्देश दे दिए थे. पिछले दो अप्रैल को एससी -एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ बंद में बिहार में भी काफी हिंसा हुई थी. उसी के बाद से प्रतिक्रिया में सवर्ण संगठन भी एकजुट हो गए.
बिहार में कहां-कहां है असर
सवर्णोंके क के इस बंद के मद्देनजर बहुत से जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा की व्यवरथा की गई है. खासतौर पर विधापीठ चौक और शरमा गांव में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं. सवर्ण सेना के नेता नीतीश कश्यप की अगुवाई में गुरुवार को सवर्ण समाज ने भारत बंद बुलाया है. सवर्ण नेता पप्पू सिंह योगी ने कहा कि एससी एसटी एक्ट के माध्यम से सरकार सवर्ण समाज एवं पिछड़ा समाज का शोषण करने में लगी है, जबकि एससी एसटी एक्ट के 75 प्रतिसत से भी अधिक मामलें फर्जी निकलते हैं.
कहीं स्कूल बंद, कहीं NH जाम
वहीं मुजफ्फरपुर में भी SC-ST को लेकर सवर्णों की भारत बंद का असर दिख रहा है. मजिस्ट्रेट और पुलिस फ़ोर्स की व्यवस्था एहतियात के तौर पर मुजफ्फरपुर प्रशासन ने सारे स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं. गोपालगंज जिले में डीएम ने हर मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं.
शेखपुरा में SC-ST एक्ट के खिलाफ भारत बंद को लेकर ब
रबीघा में NH-82 को जाम कर दिया गया है. बंद समर्थक हंगामा कर रहे हैं. खगड़िया में भारत बंद को लेकर NH-31 जाम. सवर्णो के समूह ने विद्यार्थी टोला के पास जाम किया है. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. SC-ST एक्ट के पुराने कानून को पुनर्बहाल करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
आरा में संदेश थाना के फुलाडी में ग्रामीणों ने किया सहार सन्देश मार्ग जाम. मोकामा के शिवनार में सड़कों पर उतरे भाजपा समर्थक. भाजपा समर्थकों ने NH-31 जाम किया. 20 किमी तक वाहनों की कतार लग गई है. पटना-बेगूसराय, पटना-मुंगेर सड़क पूरी तरह जाम है. बाढ़ में बंद समर्थकों ने किया सवेरा चौक के पास NH-31 जाम. कैमूर में बंद समर्थक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. भभुआ के मोहनिया-भभुआ पथ NH-219 को जाम किया है.
बता दें कि इससे पहले सवर्ण सेना ने फेसबुक के जरिए आह्वान कर पिछले हफ्ते भी बिहार में बंद कराया था जिसका लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद में व्यापक असर दिखा. इस बार भी सवर्ण सेना ने बंद के समर्थन में उतरने की घोषणा की है.
Source: Live Cities News