मालूम पड़ता है कि आयकर विभाग के अधिकारियों के पास पैसों को सूंघ लेने की क्षमता भी होती है. कुछ ही दिनों पहले लुधियाना के एक पकौड़े वाले के घर रेड में 60 लाख की अघोषित संपत्ति का पता चला था. इधर CBI की टीम पटियाला में एक चाटवाले के घर पहुंच गई. जांच अधिकारियों ने बताया कि चाट वाले के पास 1.20 करोड़ की अघोषित संपत्ति है.
हिन्दुस्तान टाईम्स को एक आयकर अधिकारी ने बताया कि चाट की दुकान के मालिक ने पिछले कुछ सालों से आयकर नहीं भरा था. हम इसकी गतिविधियों पर नज़र रख रहें थे. दुकान पर आने वाली ग्राहकों की संख्या को ध्यान में रखा गया था. दुकान मालिक ने रियल स्टेट में भी पूंजी लगाई थी.
पटियाला में ये चाट वाले की भारी मांग थी. Sirhind Road पर वो ऑर्डर बुक करने के लिए ऑफ़िस भी ख़रीदने वाला था.
इससे पहले लुधियाना के पन्ना सिंह पकोड़ावाला पर आयकर विभाग का छापा पड़ा था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, पन्ना सिंह अपनी कमाई घोषित नहीं कर रहा था, आयकर विभाग ने उसके दो दुकानों पर छापा मारा था.