मुंबई: इंटरनेट सेंसेशन प्रिया प्रकाश की फिल्म 'ओरु अदार लव' की शूटिंग पूरी होने वाली है। हाल ही में फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है।
इसमें एक बार फिर फिल्म के हीरो रोशन अब्दुल रहूफ और प्रिया प्रकाश ने अपनी लव स्टोरी का जादू चला ही दिया।
फिल्म का ये गाना स्कूल लैब और पार्क में शूट हुआ है ।
प्रिया ने इस गाने में भी कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं। वहीं अब्दुल ने अपने डांस का हुनर भी बखूबी दिखाया है।
प्रिया के एक्सप्रेशन और खूबसूरती को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर मिल रहे है। इसी फिल्म के पहले गाने में प्रिया ने तहलका मचा दिया था।
बता दें कि यह प्रिया की डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
पहली बार मलयालम फिल्म के लिए यह एक बड़ा कदम होगा। ऐसा मेकर्स ने प्रिया की पॉपुलैरिटी को देखते हुए किया है।
फिल्म में स्कूल रोमांस दिखाया जाएगा। इस फिल्म के सभी गानों को शान रहमान ने संगीत दिया है
स्कूल लैब में रोमांस करते प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल, एक बार फिर चल गया हुस्न का जादू