आईएएस बनने का सपना तो बहुत लोग रखते हैं लेकिन कुछ लोग ही बन पाते हैं। बनने वाले भी यूं ही नहीं बन जाते हैं। उन्हें कई परिक्षाएं पास करनी पड़ती हैं तब जाकर मंजिल मिलती है। परिक्षा में आईक्यू लेबल, कॉमन सेंस, प्रजेंस अॉफ माइंड हर चीज चेक किया जाता है। आईएएस एग्जाम में ऐसे कुछ कॉमन क्वेशचन पूछे जाते हैं जिनके लिए कॉमन सेंस का होना बेहद जरूरी है।
इन सवालों का जवाब एक छोटा बच्चा भी दे सकता है और एक बहुत समझदार व्यक्ति भी चूक सकता है। इन सवालों के जवाब के लिए बहुत सोचने समझने की जरूरत नहीं होती। लेकिन एक नजर में इनका जवाब देने से बहुत लोग चूक सकते हैं।
आप भी इन 10 सवालों को पढ़िए और टेस्ट कीजिए अपना आईक्यू लेवल और कॉमन सेंस। आखिर में इन सवालों के जवाब भी दिए गए हैं।
पहला सवाल
आधा कटा हुआ एक सेब कैसा दिखता है?दूसरा सवाल
अगर मैं आपकी बहन को लेकर भाग जाऊं तो आप क्या करोगे?
तीसरा सवाल
बुधवार, शुक्रवार, और रविवार को छोड़कर हफ्ते के तीन लगातार दिनों के नाम बताइए।
चौथा सवाल
अगर एक सुबह आपको ये पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं, तो आप क्या करेंगे?
पांचवा सवाल
मोर एक पक्षी है, जो अंडे नहीं देता। फिर उनके बच्चे कैसे होते हैं?
छठा सवाल
एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं, जनवरी, मार्च, और मई। तो इन बच्चों की मम्मी का क्या नाम है?
सातवां सवाल
जेम्स बॉन्ड को उड़ते प्लेन से धक्का दे दिया गया, फिर भी वो जिंदा बच गया। कैसे?
आठवां सवाल
एक अपराधी को मौत की सजा सुनाई गई। उसे इन तीन कमरों में से अपने लिए सबसे सुरक्षित कमरा चुनना था। एक कमरे में धधकती हुई आग थी, दूसरे में कुछ हत्यारे थे जिनके हाथों में बंदूके थीं, और तीसरे कमरे में शेर का झुंड था। जिन्हें 3 सालों से खाना नहीं मिला था। वो आदमी कौन सा कमरा चुनेगा?
नौवां सवाल
दो जुड़वा भाई आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है। ये कैसे संभव है?
दसवां सवालzx
बंगाल की खाड़ी किस स्टेट में है?