रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई हाल ही में पीरामल ग्रुप के आनंद पीरामल से हुई थी. दोनों परिवारों ने अपनी लंबी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल लिया.
1/9
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई हाल ही में पीरामल ग्रुप के आनंद पीरामल से हुई थी. दोनों परिवारों ने अपनी लंबी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल लिया. आनंद ने ईशा अंबानी को महाबलेश्वर के मंदिर में प्रपोज किया था. यही वो जगह है जहां ईशा की सुसारल का आलीशान बंगला है. भले ही ईशा की ससुराल मुंबई में हो, लेकिन महाबलेश्वर के इस बंगले की चर्चा पूरे विश्व में होती है. बता दें यह बंगला आनंद पीरामल के पिता अजय पीरामल ने खरीदा था.
2/9
अजय पीरामल और उनकी वाइफ स्वाति ने साल 2006 में हॉलिडे होम के तौर पर महाबलेश्वर में ग्रीनवुड्स बंगला खरीदा था. ग्रीनवुड्स बंगले को सांगली के महाराज विजय सिंह पटवर्धन के पूर्वजों ने 1862 में करवाया था. पीरामल ने इस हेरिटेज बिल्डिंग को खरीदकर रिस्टोर करवाया. यह बंगला मराठा-विक्टोरियन स्टाइल में बना है.
3/9
पीरामल एंटप्राइसेज की वाइस चेयरपर्सन स्वाति पीरामल को गार्डेनिंग का शौक है. उन्होंने अपने इस बंगले को फूलों की अलग-अलग वैराइटीज से सजाया है. ग्रीनवुड्स बंगले में ऑर्किड, लिली, अफ्रीकन डेजी, अलकेमिलिया, एस्टर, डेफोडिल, क्विंस, मांडेविला आदि वेराइटी मौजूद हैं.
4/9
बंगले का मुख्य आकर्षण है दीवानखाना, यह ज्यादा नृत्य और संगीत के लिए इस्तेमाल होता था. हालांकि, अब इसे लिविंग रूम में तब्दील कर दिया गया है. इसके दूसरी तरफ बेडरूम बने हैं.
5/9
स्वाति पीरामल के मुताबिक, उनके बेटे आनंद को भी गार्डनिंग का शौक है. यहां से ही प्रेरित होकर पीरामल रियल्टी प्रोजेक्ट की नीव रखी गई. अब इस रियल्टी प्रोजेक्ट को आनंद पीरामल ही हेड करते हैं. जब स्वाति से पूछा गया कि उन्हें कौन सा फूल पसंद है. उन्होंने कहा 'ऑर्किड'. उन्हें उसके रंग और पैटर्न बहुत आकर्षित करते हैं.
6/9
बंगले के एक और अहम हिस्से में गेस्ट रूम्स हैं. हालांकि, पहले इन कमरों का इस्तेमाल रॉयल फैमिली के घोड़े रखने के लिए होता था. अब यहां टेलीविजन सेट, डाइनिंग टेबल है और ऊपर के लेवल पर एक छोटी लाइब्रेरी बनी है.
7/9
हर साल यहां फ्लॉवर शो के तहत फूलों को एक थीम पर सजाया जाता है. दिसंबर 2013 में नेल्सन मंडेला की मृत्यु के बाद उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिए 'मदिबा गार्डन' नाम से इन्हें सजाया गया. 2014 में ब्राजील की थीम पर इन्हें सजाया गया. क्योंकि, इस दौरान फीफा वर्ल्ड कप खेला गया था.
8/9
पीरामल फ्लोरल वीकएंड के दौरान यहां आने वाल गेस्ट को महाबलेश्वर की सर्द शाम में गर्म पेय दिया जाता है. इसके अलावा, वाइन, स्पाइस्ड हॉट चॉकलेट और पारंपरिक कहवा परोसा जाता है.
9/9