देखिए... जिसको भोजपुरी समझ में आती है, उसे भाषा का प्यार, उसकी मिठास और अपनेपन की समझ होगी। जब कोई प्यार से पूछता है कि 'का भईया का हाल हौउ' तो मुस्कुराहट अपने आप दिल तक पहुंच जाती है। बड़े शहरों की भीड़ में इंसानी इसी 'का हो मर्दे' वाली आवाज की तलाश करता रहता है। अपने शहर में भले लोग लड़ लें लेकिन जब परदेस में कोई अपने शहर का मिल जाता है तो ऐसा महसूस होता है कि मानो परिवार का कोई मिल गया।
इस भाषा की मिठास में एक जादू है, जब ये आपके रगो में दौड़ने लगेगी तो आप चाहे धरती के किसी भी कोने के हों। अपने अंदर के अल्हड़पन को बाहर आने से नहीं रोक पाएंगे। ऐसा ही तब हुआ जब एक ऑस्ट्रेलियन चाचा भोजपुरी बोलते दिखाई दिए। अब भाषा का संबंध है तो चाचा तो बोल ही सकते हैं।
देखें चाचा किस तरह से धड़ाधड़ा भोजपुरी बोल रहे हैं
जितनी अच्छी अंग्रेजी वो बोल रहे थे उतनी ही साफ और स्वच्छ भोजपुरी के शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाए दे रहे अंकल ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन ये जरूर बताया कि वो 1972 से लेकर 1978 तक यूपी और बिहार में काम के सिलसिले से रहे। इसके अलावा वो पाकिस्तान, बांग्ला देश और श्रीलंका में काम कर चुके हैं।
उनके दिल पर भोजपुरी का रंग ऐसा चढ़ा है कि जब भी उनको समय मिलता है वो यूपी और बिहार आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही वो भारत में अपना स्टार्ट अप शुरू करने जा रहे हैं । वीडियो देखें और अपने अंदर के देसीपन को मरने से बचाए।