रिलायंस की 41वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस के सर्वेसर्वा मुकेश अंबानी ने जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर का ऐलान किया था. ऑफर कुछ ऐसा था कि आप अपना कोई भी पुराना फोन लेकर अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाएं और 501 रुपए की राशि और अपना पुराना फोन जमा कराकर ब्रांड न्यू जियो फोन पाएं. कंपनी ने हफ्तेभर पहले रिलायंस जियो की ऑफिशियल साइट पर इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रेशन लेने चालू कर दिए थे. ये ऑफर 21 जुलाई, 2018 को लाइव होने वाला था. लेकिन रिलायंस ने उससे पहले एक और सरप्राइज़ दे दिया है. माने जो ऑफर 21 जुलाई को शुरू होना था, वो अब 20 जुलाई से ही शुरू हो रहा है. जितने पइसे आपको फोन के लिए देने हैं, इस ऑफर के शुरू होने का टाइम भी वही है. मतलब ये ऑफर 20 जुलाई को शाम 05:01 से शुरू हो चुका है. इसके शुरू होने की जानकारी कंपनी आपके रजिस्टर किए गए नंबर या इमेल आईडी पर देगी.
जियो का ऐसा कोई ऑफर नहीं है, जो अनकंडिशनल हो. ये वाला भी नहीं है. एक झोल इसमें भी है. वो ये कि पुराना फोन और 501 रुपए देने पर आपको सिर्फ फोन मिलेगा. कोई रीचार्ज नहीं होगा. आपको खुद रिचार्ज करवाना पड़ेगा. इसके लिए पहले छह महीने का एक मैंडेटरी प्लैन है. 99 रुपए के इस प्लैन में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, प्रतिदिन 0.5 जीबी डेटा और 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस मिलेंगे. पर पेच यहां ये है कि आपको फोन लेने के साथ ही छह महीने का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. मतलब अब फोन की कीमत हो गई – पुराना फोन+ 501 रुपए+ 594 (99×6)= 1095 रुपए.
ऑफर शुरू होने के बाद कंपनी जब आपके नंबर या मेल पर अलर्ट भेजेगी तब आपको नजदीकी जियो स्टोर पर आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर जाना होगा. आप जो फोन एक्सचेंज के लिए लेकर जा रहे हैं, वो जियो कंपनी का, साढ़े तीन साल से ज़्यादा पुराना, सीडीएमए या लॉक नहीं होना चाहिए. लेकिन ये फोन बैटरी और चार्जर समेत होने चाहिए. इसके बदले में आपको जियो का वो फोन मिलेगा जिसमें आप व्हाट्सऐप, फेसबुक, गूगल मैप और यूट्यूब सब कुछ चला सकेंगे. इतने सबकुछ के साथ आपको एक फायदा ये भी है कि जो 501 रुपए आप फोन खरीदने के लिए अभी दे रहे हैं, वो तीन साल बाद रिफंड यानी आपको वापस भी मिल जाएगा.
जियो के इस फोन में 2.4 इंच की टीएफटी स्क्रीन लगी होगी. 2000 एमएएच की बैटरी के साथ 512 एमबी की रैम, 4 जीबी का रोम, 2 मेगापिक्सेल का रियर/बैक और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा होगा. इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ भी होगा.
All you need to know about Jio Phone monsoon offer announced by Mukesh Ambani at 41st Reliance AGM