क्रिस गेल को 'यूनिवर्स बॉस' कहा जाता है. उनकी तूफानी बल्लेबाजी के सामने मजबूत से मजबूत टीम धराशायी हो सकती है. वह अकेले दम पर मैच का पासा पलटने की ताकत रखते हैं और आईपीएल 2018 में उन्होंने यह कई बार करके भी दिखाया है. आईपीएल के इस सीजन में गेल ने मैदान पर अपने बल्ले और मैदान के बाहर अपनी मस्ती और डांस से फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया. अब आईपीएल खत्म होने के बाद एक स्पोर्ट्स अवॉर्ड फंक्शन में क्रिस गेल सिर पर पगड़ी पहनकर पंजाबी बनकर पहुंचे थे.
इस अवॉर्ड फंक्शन में एक बार फिर से क्रिस गेल के डांस मूव्स उनके फैन्स को देखने को मिले. आईपीएल खत्म होने के बाद सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई क्रिकेटर शामिल हुए और जमकर मस्ती हुई. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को तीसरी बार साल 2017-18 के लिए सीएट अंतर राष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया. कोहली को इससे पहले साल 2011-12 और 2013-14 में भी यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं.
इस अवॉर्ड फंक्शन में क्रिस गेल सिर पर पगड़ी पहनकर पूरे पंजाबी बनकर पहुंचे थे. क्रिस गेल ने यहां अमिताभ बच्चन की फिल्म 'हम' के गाने 'जुम्मा चुम्मा दे दे' पर अपने डांस मूव्स दिखाए. इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट कर रहीं शिबानी दांडेकर ने स्टेज पर 'जुम्मा चुम्मा' गाया, जिस पर क्रिस गेल ने डांस किया.
इसके साथ ही इस फंक्शन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्रिस गेल, शिखर धवन और रोहित शर्मा के साथ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि आईपीएल 2018 की नीलामी में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पहले दिन किसी ने नहीं खरीदा था. जब दूसरे दिन भी गेल पर किसी ने बोली नहीं लगाई तो आखिर में किंग्स इलेवन पंजाब ने स्पेशल रिक्वेस्ट पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल के इस सीजन में क्रिस गेल ने 11 मैच खेल कर 40.88 की औसत और 146.03 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए. आईपीएल के इस सीजन में क्रिस गेल के बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक भी निकले.