मध्य प्रदेश के देवास में एक 'गोल्ड मैन' को दो किलो से ज्यादा वजन के सोने के आभूषण पहनना महंगा पड़ गया. उसे निर्वाचन फ्लाइंग स्क्वाड ने मंगलवार को हिरासत में लिया.
बताया जा रहा है कि लुईस पॉल नाम का शख्स अपनी कार में झांसी से मुंबई जा रहा था और गले में दो मोटी चैन, ब्रेसलेट, घड़ी, अंगूठी जैसे गहने पहन रखे थे. जिसकी कीमत तकरीबन 70 लाख रुपये है.
फ्लाइंग स्क्वाड ने उसे आचार संहिता का दोषी मानते हुए कार्रवाई की. उसे हिरासत मे लेकर आयकर विभाग को सौंपा गया है. उससे आभूषण के बिल मांगे जा रहे हैं.
दरअसल, आचार संहिता का यह नियम है कि चुनावों के समय आचार संहिता के दौरान महिलाओं को केवल 500 ग्राम और पुरुषों को 250 ग्राम सोने के आभूषण पहनने की अनुमति है, लेकिन पकड़ा गया व्यक्ति दो किलो से भी ज्यादा ज्वैलरी पहना था. इसलिए उसे हिरासत में लिया गया.
हालांकि, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सभी आभूषणों के बिल देखकर उसे जाने दिया, मगर उस पर आयकर विभाग की कार्रवाई हो रही है.