साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म कमाई के मामले में हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है. फिल्म जहां ओपनिंग डे कमाई के मामले में साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई, वहीं रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म ने कमाई के मामले में 'बाहुबली-2' (हिंदी) को पीछे छोड़ दिया है.
भारत के साथ-साथ फिल्म विदेशों में भी धमाकेदार कमाई कर रही है. 'संजू' की वर्ल्डवाइड बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो ज़ी बिजनेस के एक खबर मुताबिक फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को पार गई है. वहीं इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म ने 3 दिन में 153.92 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
'संजू' को समीक्षकों ने भी शानदार रेटिंग दी है. ज्यादातर समीक्षकों ने इसे पैसा वसूल फिल्म बताया है. बता दें कि फिल्म की कमाई को लेकर भी ट्रेड एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि 'संजू' 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है.