अगर आपका बच्चा भी मोबाइल फोन में गेम खेलता है तो ये खबर आपके लिए है। आज के दौर में अकसर ऐसा देखा गया है कि बच्चों को मोबाइल फोन में गेम खेलना बहुत अच्छा लगता है। राजस्थान में 12 साल के एक बच्चा मोबाइल फोन में गेम खेल रहा था इसी दौरान फोन की बैटरी में ब्लास्ट हो गया।
इस घटना में बच्चा घायल हो गया। उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। परिजनों ने तुरंत ही बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल अभी वो ठीक है।
पूरा मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले का है, यहां के मिसरोली इलाके में 12 साल का बच्चा रविवार अपने घर पर मोबाइल फोन में गेम खेल रहा था।
इसी दौरान फोन की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में बच्चे के सिर, चेहरे और कान के निचले हिस्से में गंभीर चोट आई है। परिजनों ने तुरंत ही बच्चे को एसआरजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिसरोली पुलिस थाने के एएसआई के कन्हैया लाल ने बताया कि लड़के की पहचान रोहित मेघवाल के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन में गेम खेलने के दौरान अचानक बैटरी में ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से बच्चे के चेहरे, दाएं हाथ और दाएं कान के निचले हिस्से में गंभीर चोट आई हैं।
एएसआई कन्हैया लाल ने बताया कि जो बच्चा घायल हुआ है, वो पेडावा पुलिस थाना इलाके के धातुरिया काला गांव का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि जिस फोन में धमाका हुआ वो चीन का बना मोबाइल फोन था।
फिलहाल बच्चे की स्थिति ऐसी नहीं है कि वो अपना बयान दर्ज करा सके। एएसआई ने आगे कहा कि ये एक्सिडेंटल केस है और इस मामले में अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
मोबाइल में गेम खेलने के दौरान हुआ बैटरी में धमाका, ब्लास्ट से 12 साल का बच्चा घायल