अगर हॉलीवुड की टीवी सीरिज़ के फ़ैन हैं, गेम ऑफ़ थ्रोन्स, हाउस ऑफ़ कार्ड्स जैसे शोज़ देखते हैं और भारतीय टेलीविज़न के सास-बहू सीरियल्स से परेशान होकर कहते हैं कि इन्हें शोज़ बनाने नहीं आते, तो हम आपको कुछ ऐसे शोज़ के बारे में बताते हैं जो कहीं से भी हॉलीवुड की टीवी सीरीज़ से कम नहीं. और इनकी गिनती 30 से ऊपर की है. विश्वास न हो तो इस लिस्ट पर एक नज़र डाल लीजिए.
1.Sea Hawks
भारतीय नौ सेना पर बनाया गया ये धारावाहिक एक वक़्त में भारतीय टेलीविज़न की जान था. माधवन और मिलिंद सोमन जैसे स्टार्स से सजा ये सीरियल काफ़ी बड़ा हिट साबित हुआ था.
2. स्वाभिमान
ये शो एक वक़्त में घरेलू महिलाओं के लिए मनोरंजन का एक ज़रिया हुआ करता था. कुछ भी हो जाए लेकिन महिलाएं इस शो का एपिसोड नहीं छोड़ सकती थीं.
आपको इनमें से कौन सा शो याद है?
3. Powder
थ्रिलर और मुंबई की ड्रग्स माफ़िया के ऊपर बना ये शो काफ़ी दिलचस्प था.
4. Fauji
इस शो ने बॉलीवुड को सुपर स्टार दिया. इस शो की स्क्रिप्ट इतनी शानदार थी कि आज भी फौजियों पर बनने वाले शोज़ इसी के आधार पर बनते हैं.
5. Sarkar Ki Duniya
भारतीय टेलीविज़न पर बना अब तक का ये सबसे शानदार रिएलटी शो था. इसमें कुछ लोगों को एक आईलैंड पर छोड़ दिया जाता था और उन्हें अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए खुद ही सब कुछ करना पड़ता था. लेकिन इस शो का सिर्फ़ एक ही सीज़न आया.
6.कैप्टन व्योम
ये देश का पहला हाईटेक शो था, जिसका हीरो पूरे ब्रह्मांड की रक्षा करता था. 90 के दशक के बच्चों का सबसे बड़ा हीरो था कैप्टन व्योम.
7. अलिफ़-लैला
90 के दशक का एक बेहतरीन शो. अलिफ़-लैला उस वक़्त हर बच्चे का पंसदीदा शो हुआ करता था.
8. शक्तिमान
देश का पहला सुपर हीरो, जिसने 90 के दशक के हर बच्चे का दिल जीत लिया था.
9 . परमवीर चक्र
भारतीय सैनिकों की असली कहानियों पर बना ये शो कई मायनों में भारतीय टेलीविज़न का सबसे बेहतरीन शो बन कर सामने आया था. आज के कई बड़े बॉलीवुड के सितारे इस शो का हिस्सा रह चुके हैं.
10. प्रधानमंत्री
देश की आजादी से लेकर आज तक बने सारे प्रधानमंत्री और उनके दौर में हुए बदलावों के ऊपर बना ये शो काफ़ी लोकप्रिय हुआ. इस शो में कई ऐसे विषय भी उठाए गए, जिसे शायद हम जैसे आम लोग जानते भी नहीं थे.
11. इंद्रधनुष
भारतीय टेलीविज़न के शुरुआती दौर में बने विज्ञान पर आधारित इस शो ने हर उम्र के लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. इस शो की ख़ास बात ये थी कि इसमें करण जौहर और उर्मिला मांतोंडकर ने बाल कलाकार के रूप में काम किया था.
12. मुंगेरी लाल के हसीन सपने
इस शो को जिसने भी देखा, इसकी कॉमेडी का दीवाना हो गया. अगर इस शो के बारे में आपको ज़्यादा जानना है, तो अपने माता-पिता से पूछिए. उनकी यादों में आज भी ये शो होगा.
13. आरोहन
पल्लवी जोशी का मुख्य किरदार और भारतीय नौ सेना की जानकारी ने इस शो को हिट बना दिया था.
14. तुझपे दिल कुर्बान
ये शो एक भारतीय सेना की एक ऐसी टुकड़ी पर आधारित था, जो Sleeper Cells के खात्मे के लिए काम करती थी.
15. Star Best-Sellers
Star Best-Sellers एक शॉर्ट फ़िल्म थी, जिसे टेलीविज़न के लिए बनाया गया था. इरफ़ान खान और अनुराग कश्यप जैसे लोग इस फ़िल्म के साथ जुड़े हुए थे.
16. देख-भाई-देख
इस शो को तो मैं लाखों बार देख सकता हूं. मेरे हिसाब से ये शो भारतीय टेलीविज़न का अब तक का सबसे बेहतरीन कॉमेडी शो है.
17. A Mouthful Of Sky
भारतीय टेलीविज़न का पहला इंग्लिश शो, जिसके थ्रिलर ने हर किसी को चौंका दिया था.
18. तारा
ये शो लगातार 5 सालों तक भारतीय टेलीविज़न की शान रहा. इस शो के साथ कई रिकॉर्ड्स भी जुड़े हैं. पहला Daily Soap, पहला ड्रामा शो. पहला महिलाओं पर आधारित शो. एक शो को और क्या चाहिए?
19. ऑफ़िस- ऑफ़िस
भारत में सरकारी ऑफ़िस के हालात को दिखाता ये शो मुसदी लाल की परेशानियों से भरा था. इस शो में एक आम आदमी को सरकारी ऑफ़िस के चक्कर काटते काफ़ी मज़ाकिया तरीके से दिखाया गया था.
20. Malgudi Days
R.K. Narayan द्वारा लिखी गई किताब पर आधारित इस शो में स्वामी और उसके दोस्तों की कहानी है. बचपन में देखा ये शो आज भी हमारे ज़हन में बसता है.
21. Byomkesh Bakshi
ये शो आज भी लोग Youtube पर देखते मिल जाएंगे. इस शो के कई एपिसोड इतने शानदार थे कि जिन्हें भुला पाना लगभग नामुमकिन है.
22. शांती
मंदिरा बेदी का पहला शो, जिसका किरदार एक पत्रकार का होता है. इस शो ने भारतीय टेलीविज़न के शोज़ का रूप बदल दिया था.
23. Zee Horror Show
'Ramsay Brothers' द्वारा बनाया गया ये शो भारतीय टेलीविज़न का अब तक का सबसे बेहतरीन हॉरर शो था. 90 के दशक के बच्चों से पूछना, क्या हालत होती थी इसे देखने के बाद.
24. Movers And Shakers
शेखर सुमन इस शो के होस्ट थे और भारतीय टेलीविज़न का पहला टॉक शो. इस शो की जितनी तारीफ़ करो कम थी.
25. भारत एक खोज
जवाहर लाल नेहरू द्वारा लिखी गई किताब The Discovery of India पर आधारित इस शो में भारत के इतिहास को दिखाया गया था. इस शो में करीब 5000 सालों के इतिहास को बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया.
26. चाणक्य
ये शो भारत के सबसे बड़े अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ के ऊपर था. इसमें चाणक्य के पूरे जीवन काल को दिखाया गया.