बहस चालू हो चुकी है. देश के इतिहास में कभी कभी ऐसा हुआ है कि नहीं? मने भारी स्पीच देने के बाद टॉप विपक्षी नेता पीएम से गले मिला हो. वो भी जब बहस अविश्वास प्रस्ताव पर हो रही हो. राहुल गांधी बोल रहे थे. कि हमको पप्पू कहो, गाली दो, चाहे कुछ भी करो. हमको आपसे नफरत या गुस्सा नहीं है. फिर जाकर पीएम मोदी को गले लगा लिया. उनके गले लगने के बाद और आंख मारने के पहले का घटनाक्रम स्लो मोशन में देखने लायक था. राहुल को गले मिलता देख पीएम हक्का बक्का रह गए. कि भैये ई होइ का रहा है आखिर. फिर राहुल वापस आने लगे तो वापस बुलाकर हाथ मिलाया और कान में कुछ कहा. क्या कहा, इस पर विद्वानों में मतभेद है. ध्यान से देखने पर उनके होंठ इस वॉइस ओवर से सिंक किए जाएं तो मैटर मिल जाएगा. हमको निम्नलिखित चीजें दिख रही हैं.
1. मुद्दे की बात करो.
2. इस पर राहुल गांधी अलग से प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.
3. शीशे का था दिल मेरा, पत्थर का जमाना था.
4. म्यूजिकली का अपडेट.
5. ऑनलाइन का बदला ऑफलाइन लिया जाएगा.
हमारे हिसाब से इनमें से ही कोई विशेष क्वेस्चन किया गया है. आपके हिसाब से क्या कहा गया. बताओ.
Satire: Rahul Gandhi hugs PM Narendra Modi in Lok Sabha, read there conversation