आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होना है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय टीम जीत का चौका लगाने को तैयार हैं। रोहित की सेना अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेलेगी। शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के विजय रथ को तोड़ने पर बांग्लादेश की नजरें बनी रहेगी।
IND vs BAN: MCA Stadium में भारत का कैसा है ODI रिकॉर्ड।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होना है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय टीम जीत का चौका लगाने को तैयार हैं। रोहित की सेना अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को खेलेगी।
शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के विजय रथ को तोड़ने पर बांग्लादेश की नजरें बनी रहेगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार एशिया कप में टक्कर हुई थी। उस दौरान बांग्लादेश ने भारत को करारी शिकस्त दी थी।
इसके अलावा साल 2007 विश्व कप में बांग्लादेश (IND vs BAN) ने भारत को 5 विकेट से हराया था, लेकिन इस बार टीम इंडिया ने विश्व कप में बाकी 3 मैच में जीत हासिल की। ऐसे में पुणे के MCA स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।
IND vs BAN: MCA Stadium में भारत का कैसा है ODI रिकॉर्ड
दरअसल, भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया को ओपनिंग मैच में 6 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया था। इसके बाद अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर भारत ने दूसरी जीत दर्ज की। फिर अहमदाबाद में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्व कप में आठवीं बार जीत हासिल की। जबकि, बांग्लादेश ने विश्व कप में 3 मैच खेलते हुए सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल की है।