विकटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 46 रन बनाए. रिजवान ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रिजवान ने रोहित से नंबर वन की कुर्सी छीन ली है।(फोटो सौजन्य से News 18 हिन्दी)
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बैट से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।बेशक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान (AUS vs PAK) को 62 रन से हार मिली हो, बावजूद इसके रिजवान ने टीम को जीत दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।रिजवान मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) को भी नुकसान हुआ है।कोहली तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी विकेटकीपर रिजवान ने 40 गेंदों पर 46 रन बनाए जिसमें 5 चौके शामिल थे।रिजवान को स्पिनर एडम जाम्पा ने अर्धशतक से रोक दिया।मोहम्मद रिजवान इस विश्व कप में 4 मैचों में 294 रन बना चुके हैं। इस दौरान वह एक शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा ने 4 मैचों में 265 रन बनाए हैं. विराट कोहली 259 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित और विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर इस लिस्ट में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर पहुंचे थे लेकिन एक दिन बाद रिजवान ने भारतीय स्टार्स को पीछे छोड़ दिया।
163 रन की पारी खेलकर वॉर्नर ने की टॉप 6 में एंट्री
न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे 4 मैचों में 249 रन के साथ तीसरे नंबर पर है जबकि साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक 229 रन के साथ पांचवें वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर 4 मैचों में 228 रन के साथ छठे नंबर पर हैं।इस विश्व कप में विराट कोहली सर्वाधिक 129.50 की औसत से रन बना रहे हैं। औसत के मामले में रिजवान 98.00 औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
सिक्स के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर
उपरोक्त 6 बैटर्स में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में रोहित टॉप पर हैं।रोहित ने 4 मैचों में 13 छक्के लगाए हैं वहीं 10 सिक्स के साथ वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं। क्विंटन डिकॉक 8 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर विराजमान हैं।