स्वच्छता पसंद शहर इंदौर ने एक बार फ़िर स्वच्छता का सातवां आसमान छू लिया है,स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के परिणाम में इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन शहर का अवॉर्ड दिया गया। इंदौर के साथ-साथ सूरत भी स्वच्छता की रेस में संयुक्त विजेता रहा है।
राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छता का अवॉर्ड सीएम डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को सौंपा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के परिणाम जारी किए गए, इन परिणामों में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में इंदौर प्रथम रहा, तो वहीं अबकी बार इंदौर के साथ सूरत को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला। वहीं महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे स्थान पर रहा तो आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम चौथे और मध्य प्रदेश का भोपाल पांचवें नंबर पर रहा। अबकी बार स्वच्छता की रेस में इंदौर को सूरत से कड़ी टक्कर मिली है, जहां इंदौर के साथ-साथ सूरत ने भी स्वच्छता में बाजी मारी है।