अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है, उनकी उस खूबसूरत पारी के आगे दुनिया भर के दिग्गज भी नतमस्तक हैं।
अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले मैक्सवेल को लेकर सोशल मीाडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है लेकिन सबसे अलग कमेंट्स उस खिलाड़ी ने किया है, जिसका बल्ला खुद विश्वकप में आग उगल रहा है, जी हां यहां आपने सही समझा, यहां बात हो रही है विराट कोहली की।
"ऐसा कमाल सिर्फ तुम ही कर सकते थे सनकी"
जिन्होंने ग्लेन मैक्सवेल के लिए लिखा कि "ऐसा कमाल सिर्फ तुम ही कर सकते थे सनकी", कोहली ने ये कमेंट्स दिल की इमोजी के साथ शेयर किया है। मालूम हो कि विराट कोहली और मैक्सवेल दोनों बहुत अच्छे मित्र हैं और दोनों ही आईपीएल में आरसीबी की टीम से ही खेलते हैं। कोहली और ग्लेन के बीच की घनिष्ठता अक्सर आईपीएल के दौरान भी देखी जाती रही है।
सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
फिलहाल कोहली के इस मजेदार कमेंट्स के बाद वो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल ने 201 रनों की जुझारू पारी तब खेली जब उनकी टीम हार के कगार पर खड़ी थी। टीमने मात्र 91 के स्कोर पर ही अपने सात विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने ऐसा खेल दिखाया जिसने अफगानी क्रिकेटरों को धुंआ निकाल दिया।
128 गेंद में 21 चौके और 10 छक्के जड़े
उन्होंने 128 गेंद में 21 चौके और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।ये पारी इसलिए भी खास है क्योंकि मैच के दौरान मैक्सवेल भारी दर्द में थे। रन लेने के दौरान उनके पैर में क्रैंप आ गया था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही और वो डटे रहे और अपने देश को जीताकर ही दम लिया।
मैंने अपने लाइफ में ऐसी पारी नहीं देखी: वसीम अकरम
आपको बता दें कि मैक्सवेल की पारी देखकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने कहा कि 'ये अकल्पनीय है, मैंने अपने लाइफ में ऐसी पारी नहीं देखी है। 28 साल तक मैंने क्रिकेट खेला था और 20 साल से काम कर रहा हूं लेकिन ऐसा खेल मैंने कभी नहीं देखा।'
ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से
मालूम हो कि इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।