मध्य प्रदेश के शाजापुर में राम मंदिर के लिए निकाली जा रही अक्षत यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।इसके बाद रैली में भगदड़ की स्थिति बन गई।घटना की जानकारी मिलती ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।फिलहाल इस मामले में 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मध्य प्रदेश के शाजापुर में सोमवार देर शाम राम मंदिर के लिए अक्षत बांटने के लिए निकली हिंदूवादी संगठनों की कीर्तन रैली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इसके बाद शहर में तनाव फेल गया. जानकारी के मुताबिक युवाओं की टोली शाम के वक्त शहर के मगरिया इलाके में कीर्तन करते हुए अक्षत बांटने का काम कर रही थी। इसी दौरान जब यह रैली मगरिया के मोती मस्जिद क्षेत्र में पहुंची तो यहां चौराहा पर इन युवाओं का कुछ लोगों से विवाद हो गया। फिर नारेबाजी से शुरू हुआ यह विवाद पथराव में तब्दील हो गया।
रैली पर पथराव होते ही भगदड़ की स्थिति बन गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गए।इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता स्थानीय बीजेपी विधायक अरुण भीमावद के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
24 लोगों के खिलाफ एफआईआर
इस पूरे मामले में 24 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है और उनकी धर पकड़ की कारवाई जारी है।