संसद सुरक्षा चूक मामले में आया ग्रुरुग्राम कनेक्शन? हाउसिंग बोर्ड कालोनी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात।
देश के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले संसद भवन में बड़ी चूक का मामला सामना आया है। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में प्रवेश कर गए। दोनों शख्स दर्शक दीर्घा से कूदे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। दोनों युवकों को सांसदों ने पकड़ा। इसके बाद दोनों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया।
संसद की कार्यवाही के वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आरोपी एक बेंच से दूसरे बेंच पर रहे थे। भागते हुए एक शख्स ने जूते से स्पे निकाला, स्प्रे से पीला धुआं निकलने लगा। दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था।
13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए हमले की बरसी मनाई गई। इस अवसर पर आज सुबह संसद परिसर में पीएम मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, समेत कई सांसदों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अप्रित की।
अब तक छह आरोपित की गिरफ्तारी हो चुके है।
संसद के अंदर और बाहर स्मोक अटैक क्रेकर चलाने के मामले में अब तक छह आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है। सातवें की तलाश जारी है। गुरुग्राम से विक्की शर्मा और उसकी पत्नी रखी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर 67 में आरोपित ठहरे थे।
संसद पर हमले के आरोपित गुरुग्राम के सेक्टर 9 थाना पुलिस थाना क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर 67 में आरोपित ठहरे थे।
गुरुग्राम में भारी पुलिस बल तैनात
संसद पर हमले के आरोपितों के गुरुग्राम में ठहरने की बात पर गुरुग्राम पुलिस सक्रिय हो गई है। न्यू कालोनी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक मकान के बाहर भारी पुलिस बल पहुंचा हुआ है।
संसद में चूक मामले में छह लोग शामिल थे?
संसद में चूक मामले में छह लोग शामिल थे। सूत्रों की मानें तो पांच आरोपित गुरु ग्राम में ललित झा नाम के शख्स के पास ठहरे थे। सागर शर्मा के मां ने लखनऊ में दावा किया कि वह दिल्ली में धरना प्रदर्शन में जाने की बात कहकर वहां से निकला था। सागर बैटरी रिक्शा चलाता है और उसके पिता कारपेंटर हैं।
अगर गलत किया है तो बेटे को फांसी दे दो
लोकसभा के अंदर सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मनोरंजन के पिता देवराज ने कहा कि अगर मेरे बेटे ने कुछ अच्छा किया है तो बेशक मैं उसका समर्थन करता हूं लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जाए।
नीलम कह रही थी कि ध्यान से दवा ले लेना
नीलम की मां सरस्वती ने बताया कि उसकी बेटी के साथ सुबह बात हुई थी। नीलम कह रही थी कि ध्यान से दवा ले लेना। उन्हें नहीं पता था कि वह दिल्ली गई हुई है। उन्हें नहीं पता किस तरह से उसने यह कदम उठाया। नौकरी के लिए बेशक ऐसा किया हो।
सागर की मां का बड़ा खुलासा
संसद की सुरक्षा में चूक और उत्पात मचाने के आरोपी सागर की मां ने बड़ा खुलासा किया है। लखनऊ के रहने वाला सागर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था।
संसद के बाहर से पकड़ी गई नीलम के छोटे भाई ने क्या कहा
संसद की सुरक्षा चूक के मामले में पकड़ी गई नीलम के भाई का बयान आ गया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वह दिल्ली गई है। उसने बताया कि नीलम BA, MA, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET उत्तीर्ण किया है। उन्होंने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था।
संसद में सुरक्षा चूक को लेकर अब तक ये जानकारी आईं हैं सामने
संसद भवन में घुसने वाले केवल एक सागर शर्मा के नाम का पता चला है।
दोनों घटनाओं में शामिल चारों लोग एक ही ग्रुप के हो सकते हैं।
ट्रांसपोर्ट भवन के बाहर से पकड़े गए दो आरोपितों को ही संसद भवन थाने लाया गया है।
संसद के अंदर दर्शक दीर्घा से कूदने वाले दोनों युवक को अभी संसद भवन सुरक्षा कर्मियों के हिरासत में ही हैं।
उन्हें अभी दिल्ली पुलिस के हवाले नहीं किया गया है।
दोनों ग्रुप आपस में जुड़े हुए हैं।
संसद भवन के सुरक्षा अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
संसद भवन में घुसने वाले केवल एक सागर शर्मा के नाम का पता चला है।
ये चारों कब और कैसे दिल्ली पहुंचे इस बारे में अलग अलग एजेंसी इनसे पूछताछ कर रही है।