समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पौत्र और कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान बर्क ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिले या न मिले, हम उसमें नहीं शामिल होंगे।वहां पर हमारी बाबरी मस्जिद थी।
सपा विधायक ने राम मंदिर के न्योते को लेकर कहा, 'पहले तो हमें निमंत्रण मिलने वाला नहीं है और अगर मिलेगा तो भी हम नहीं जाएँगे क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा हुआ मसला है।हम पहले से ही कहते रहे हैं कि वहां पर हमारी बाबरी मस्जिद थी, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट ने एक निर्णय लिया जो कि आस्था के आधार पर लिया गया।
सपा विधायक ने कहा, 'हम उस चीज के पहले से खिलाफ थे और आज भी उसके विरोध में हैं।वहां हमारे जाने का मतलब ही नहीं बनता क्योंकि ये हमारी आस्था का मुद्दा है और दूसरी बात ये भारतीय जनता पार्टी के लिए भी ये एक चुनावी मुद्दा है।' इससे पहले उनके दादा और सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने भी ऐसा ही बयान दिया था।
22 जनवरी को राम मन्दिर का उद्धघाटन अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद ये मंदिर राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं इस समारोह में शामिल होने के लिए कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी न्योता दिया गया है। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल हैं।टीएमसी पहले ही प्राण प्रतिष्ठा में आने से इनकार कर चुकी है।