जहां दिल्ली इस वक्त गंभीर प्रदूषण से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर साउथ जोन में काफी बारिश हो रही है। तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में मौसम बिगड़ा हुआ है।
तमिलनाडु में कल रात में काफी बरसात हुई है जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है और कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। सबसे ज्यादा तिरुवन्नामलाई और इरोड में स्थिति खराब है। फिलहाल आज भी यहां मौसम अलर्ट जारी है, आईएमडी का कहना है कि आज से तीन दिनों तक राज्य का मौसम खराब रहेगा।
यहां भारी बरसात हो सकती है
मौसम के बिगड़ने की वजह से मदुरै-शिवगंगा में शनिवार तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। तो वहीं अगले 24 घंटों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, डिंडीगुल नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड, विरुधुनगर, मदुरै, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तिरुप्पुर और रामनाथपुरम जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
चेन्नई में लगा जाम, लोग हुए परेशान
जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से कहा गया है कि घर से बाहर निकलते वक्त मौसम का अपडेट लेकर ही बाहर जाएं। तो वहीं चेन्नई में मौसम खराब होने से घंटों सड़कों पर जाम लगा, जिससे लोगों को घर पहुंचने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। आज भी कई जगहों पर पानी भरा हुआ है।
उत्तराखंड, हिमाचल में भी होगी बरसात
तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में बरसात हो सकती है, उत्तराखंड, हिमाचल में बारिश हो सकती है। तो वहीं कश्मीर में भी हल्की बरसात हो सकती है। तो वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ड्राई रहेगा। यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा तो वहीं आज यहां पर प्रदूषण चरम पर रहेगा।
दिल्ली में प्रदूषण चरम, लोग परेशान
दिल्ली में इस वक्त स्मॉग छाई हुई है तो वहीं आज के बाद से यहां पर हालत बदलेंगे। फिलहाल लोगों को सेहत के प्रति अलर्ट रहने और एहतियात बरतने को कहा गया है। जबकि कोलकाता में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बारिश हो सकती है। तो वहीं, सिक्किम, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग जिलों में भी बारिश हो सकती है।