तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस को कांग्रेस और भाजपा से कड़ी टिक्कर मिलती दिख रही है। आज पीएम मोदी 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के बाद भी हमले नहीं रुक रहे हैं। पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें।
तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान हो रहा है। सभी 119 सीटों पर वोटिंग 7 बजे से शुरू भी हो गई है। बीआरएस नेता और राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए मैदान में है, तो वहीं कांग्रेस और भाजपा भी कड़ी टक्कर दे रही है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत पर बड़ा आरोप लगाया। ट्रूडो ने कहा कि क को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। बुधवार को ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका का आरोप है कि भारत सरकार के एक अधिकारी ने अमेरिका में एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या की साजिश रची थी, जो असफल रही थी। कनाडाई पीएम ने आगे कहा कि भारत को कनाडा के आरोपों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
यूएई में आज से 28वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन का आयोजन दुबई एक्सपो सिटी में होगा। सम्मेलन में 200 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले इस वार्ता में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों, जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल, मीथेन एवं कार्बन उत्सर्जन आदि को कम करने के लिए वित्तीय सहायता और अमीर देशों से विकासशील देशों को दिए जाने वाले मुआवजे जैसे मुद्दों पर गहन बातचीत होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी 30 नवंबर को 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त होने वाले इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
हिमाचल में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 30 नवंबर को जिला परिषद परिसर ऊना से वैन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे।