तेलंगाना में इस महीने के अंत में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे पहले कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज निजामाबाद में जनसभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस पर भ्रष्टाचार का आऱोप लगाते हुए कहा कि, केसीआर के परिवार ने पैसा कामाने वाले मंत्रालयों को अपने पास रखा ताकि पैसा बनाया जा सके।
निजामाबाद में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, तेलंगाना में लड़ाई दोराला सरकार और प्रजाला सरकार के बीच है। आप सब ने तेलंगाना का सपना देखा था, आपने सोचा था कि गरीबों , किसानों, मजदूरों की सरकार बनेगी, केसीआर आए और राज्य में एक परिवार की सरकार बनी।
राहुल ने आरोप लगाया कि, केसीआर परिवार ने कलेश्वरम प्रोजेक्ट में तेलंगाना की जनता का एक लाख करोड़ रुपया चोरी किया है। डेम पर लगे खंभों पर दरारें आ चुकी हैं। वह दोराला सरकार के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चिन्ह है। कांग्रेस पार्टी ने जमीन बंटने का काम किया, हमने गरीबों को उनका हक दिया था। केसीआर ने धारणी पोर्टल का बहाना बनाकर तेलंगाना की जनता से उसकी चोरी जमीन की चोरी की।
राहुल गांधी ने कहा कि, 20 लाख लोगों को केसीआर ने नुकसान पहुंचाया। जो भी जमीन केसीआर और उनके एमएलए को चाहिए थी उन्होंने धारणी पोर्टल के जरिए छीन ली। अगर केसीआर फिर से आए तो फिर जमीन छीनेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि, जो मंत्रालय सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं, वे केसीआर परिवार के अधीन हैं। जमीन, शराब और रेत में बड़ी मात्रा में पैसा बनाया जाता है। ये तीनों मंत्रालय केसीआर परिवार के हाथ में हैं। केसीआर जी यदि आप भ्रष्ट नहीं होते, तो ये मंत्रालय आपके परिवार के अधीन नहीं होते।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, दलित बंधु स्कीम में आपके विधायक 3 लाख का कट लेते हैं। 5500 करोड़ रुपए आपने एससी सब प्लान से डायवर्ट किया है।