उज्जैन में स्थित श्री हनुमंत आश्रम में श्री हजारी हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दर्शन व पूजन किया और गौ-सेवा कर जगत कल्याणी गौ-माता को प्रणाम भी किया। सीएम यादव ने इस दौरान प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
सीएम यादव ने कहा कि उज्जैनी देवताओं और संत-महात्माओं की नगरी है। उज्जैन में संतों के माध्यम से सेवाओं के कई कार्य चल रहे हैं। सनातन संस्कृति की रक्षा में संतों का योगदान अद्वितीय है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने क्षिप्रा तट पर स्थित दत्त अखाड़ा पहुंचकर सुंदरपुरी महाराज जी से भेंट की तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव चिंतामन गणेश रोड स्थित राजराजेश्वरी आश्रम पहुंचे। यहां महामंडलेश्वर अतुलेशानंद आचार्य शेखर जी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर आश्रम में बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार कर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया गया। सीएम यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज मैं महामंडलेश्वर अतुलेशानंद आचार्य शेखर जी महाराज के आश्रम में आया। उनका मुझे स्नेह व आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ और उन्होंने परंपरागत विधि से पुष्प से अभिषेक कराया।