हैलो प्यारी काव्यांक्षी
कैसी हो प्यारी, 😘मै भी अच्छी हू, बस थोड़ी तबीयत ठीक नहीं चल रही तो सबकी रचनाए पढ़ ही नही पा रही हूं, पर मेरा ये परिवार इतना अच्छा है कि किसी ने शिकायत नहीं की काव्यांक्षी लव यू मै sweetest Loving family ❤️❤️❤️❤️
तो काव्यांक्षी आज बात करते है उम्मीद पर, उम्मीद कहने को छोटा सा शब्द है पर जीने की लिए बड़े सहारे का काम करती है, जैसे डूबते को तिनके का सहारा काफी होता है वैसे ही एक छोटी सी उम्मीद हमें हौसलें से भर देता है,
उम्मीद में जीवन की आस
हमारी इच्छा और आकांक्षा सब शामिल हैं, जब हम जीवन से किसी रिश्ते से हारने लगते है , तब उम्मीद ही हमे आगे बढ़ने मे सहायता करती है , जब धुंध छाई हुई होती है और हम रास्ता खोजते है, वो भी उम्मीद के सहारे ही तो है, जिस तरह हाथ से सब कुछ निकल जाने के बाद भी एक उम्मीद हमें ज़िंदा रखती है उसी तरह हर मोड़ पर हम उम्मीदों के सहारे ही बढ़ते है जीते है नई राहें बनाते है,
रिश्ते छूट जाए, अपना कोई रूठ जाए या
जिंदगी में गम के हालात आए, पर उम्मीद की डोर कभी नहीं टूटती चाहे कुछ वक्त के लिए कुछ ना कर पाए ये आस फिर खुद पर विश्वास करना सिखाएं दौर चाहे कोई भी हो कभी एक सा नहीं रहता , ये उम्मीद ही तो हमे समझाए तो उम्मीद को लेकर मेरे क्या विचार तुम जान गई ना मेरी प्यारी काव्यांक्षी, ❤️
कहने को तो छोटा सा है अल्फ़ाज़
हौसला और जीने का छिपा है इसमें राज़
ना टूटने दे आस खुद पर फिर जगाए विश्वास
उम्मीदों का क्या खूब है अंदाज़
फसलों में मिलन की आस
मिलन मे चाहत का विश्वास
दिल में सजाती अनगिनत ख्वाब
जिंदगी में उम्मीदें है बेहिसाब
किसी खास को पाने की चाहत
अपना होगा किसी रोज
इस उम्मीद से मिले बड़ी राहत
उम्मीद बनकर यादों में महके
खुशी बन कभी ये चहके
उम्मीद से जीवन गुलजार
उम्मीद कायम तो कुछ भी ना मुमकिन नहीं है यार
काव्या❤️.