मेरी प्यारी काव्यांक्षी
आज मै बहुत बहुत खुश हूं आज मेरी जिंदगी का सबसे अहम दिन है इस दिन मुझे कायनात का सबसे प्यारा अनमोल तोहफा मिला, इस दिन के एहसास को शब्दो मै पिरोना मुमकिन नहीं काव्यांक्षी ऐसा ही बोलती है ना हर औरत क्योंकि ये एहसास सच में बहुत ही खास होता है
आज तुम्हे इस खूबसूरत अहसास के बारे में बताना चाहती हूं हां काव्यांक्षी मै तुम्हे एक औरत के मां बनने के एहसास से रूबरू कराने आई हूं अब तुम ज्यादा मत सोचो काव्यांक्षी , अब तुम्हे तो मेरे मन में क्या चल रहा है बताऊंगी ना तो शुरू करते है तुम्हे बोर करना
दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास एक तरफ जब मन खुशियों की लहरें उफनती वहीं एक डर का भी अहसास , ये वो सफ़र है जो हर औरत के लिए सबसे खास
एक औरत जैसे ही यह खुशखबरी मिलती है कि आप मां बनने वाली हैं, रोमांचित हो उठती हैं। गर्भधारण का पहला मौका जीवन में एक बडा बदलाव ला देता है
जितनी खुशियां मिलती है उतनी ही जिम्मेदारियां
एक बेपरवाह सी लड़की अचानक जिम्मेदार ओर समझदार हो जाती है कभी लगता है ये सफ़र कब बीतेगा
कभी डर सताता है कि अच्छे से जिम्मेदारी पूरी कर पाऊंगी या नहीं,
ऐसे ख्याल मन में आते हैं मातृत्व की खुशखबरी मिलते है ही दुनिया बदल जाती है
इस एहसास को शब्दो में पिरोने की
हर कोशिश होती बेकार
ये खूबसूरत अहसास ना शब्दो मे ढल पाए यार
एक अलग सी खुशी मिलती है
जीवन की बगियां बहार बनकर खिलती है
महसूस जब होता है
हमारे अंदर कोई जगता और सोता है
हर लम्हे को बनाता खास
कायनात का सबसे प्यारा एहसास
रब से मिला सबसे नायब उपहार
नन्हा फूल खिला गोदी में खिला गुलशन
जीवन बना बहार
खुशियों ना कोई ठौर ठिकाना
मुमकिन नहीं इस एहसास को शब्दों में बता पाना
गोदी में पहले पहल जब उसे उठाया
क्या कहूं कैसा अद्धभुत सुख मैंने पाया
सुनी जब पहली बार ये उसकी किलकारी
खुशियां दुगनी तिगनी हो गई सारी
हर खुशी परे है मां बनने की खुशी यार
अलग ही सुकून और है करार
जी चाहे वक्त थम जाए
सिमट के खुशियां आंचल में बस जाए
मैंने तो बोला ही था इस एहसास को बताने के शब्द कम पड़ जाने है चलो अब मै चली बहुत काम है आज
Special day jo hai
तुम अपना ख्याल रखना काव्यांक्षी फिर मिलते है
काव्या