5march
Saturday
💖हैलो प्यारी काव्यांक्षी💖
तुमसे मुलाकात का सिलसिला तो बढ़ता ही जा रहा है, खुश तो हो ना मुझे अपनी सखी बनाकर, देखो तुमसे बात करने को तुम्हारे साथ वक्त बिताने को जल्दी जल्दी चली आती हूं, हां बाबा तुम हो है इतनी प्यारी की आना ही पड़ता तुमसे मिलने गपशप करने, हां कल चाय और कॉफी संग इश्क की बातें थीं जारी बात आज बढ़ते बढ़ते इतनी बढ़ी कि हाथ थामने की आ गई बारी
हांजी सही पहचाना तुमने काव्यांक्षी मेरा हाथ थाम लो ये ही विषय है आज का तुमने तो कब का हाथ थाम लिया मेरा और मैंने भी तुम्हारा
पर काव्यांक्षी जीवन में हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि कोई साथी ऐसा हो जिस पर उसे अटूट विश्वास हो बेझिझक कह सके वो की मेरा हाथ थाम लो ना, बन जाओ मेरे हमसफ़र जीवन के आखिरी शाम तक तुम मेरा साथ दो ना
हर व्यक्ति को अपनी जिन्दगी में एक जीवन साथी की जरूरत होती हैं. जो ईमानदार हो, वफादार हो और उसकी कद्र करता हो.
एक दुसरे से जुड़ते हैं. तो वो पूरा जीवन एक दुसरे के प्रति समर्पित कर देते हैं.
काव्यांक्षी जब ऐसा साथी मिल जाए तो जीवन की मुश्किल से मुश्किल राह पर चलना भी तकलीफ नहीं देता ,क्योंकि हाथ थामकर चलने वाला साथी जो साथ होता है , आज के समय में ऐसे साथी कल्पना मात्र रह गए,
पर कहते है ना इश्क मुहब्बत का असर किसी भी दौर में कम नहीं होता तो ये ही कारण है जहां प्यार मात्र दिखावा रह गया ,वहां कहीं ना कहीं किसी रूप में सच्चा प्रेम नजर आ ही जाता है प्रेम ने अपना अस्तित्व बरकरार रखा है,
ये बात अलग है कि कुछ खुशनसीब को ही ये प्रेम अपनाता है और जीवन में ठहर पाता है हाथ थामने मे कोई बड़ी बात नहीं है काव्यांक्षी बात तो तब है जब हाथ आखरी सांस तक थामे रखे और साथ निभाए
मुश्किल घड़ी में साथ देने से साथ चलने से ना कतराए हां हां अब इतना ही तुमसे बात करते करते वक्त का पता ही नहीं चलता तुमने तो मेरी आदत ही बिगाड़ दी
कहा मै बाते कर है नहीं पाती थी और अब रुकने का नाम नहीं लेती
चलो अब मै चलती हू फिर मिलेंगे अपना ख्याल रखना 😍❤️
हां काव्यांक्षी मै भी अपना ख्याल रखूंगी तुम मेरी कितनी परवाह करती हो लव यू काव्यांक्षी😘😘😘
मेरा हाथ थाम लो
सनम
जब तक ना आए
जीवन की आखिरी
शाम हमदम
इस जहां से विदा होने की
जब आए घड़ी
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो
तेरी बाहों में ही निकले
मेरा दम💕💕
🤗काव्या🤗